Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़5 year old case is being raised to defame Aditya Thackeray said on Disha father allegation

बदनाम करने को उछाला जा रहा 5 साल पुराना मामला; गिरफ्तारी की मांग पर बोले आदित्य ठाकरे

  • शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता ने आश्चर्य जताया कि चार साल बाद अचानक यह मामला सुर्खियों में क्यों आ गया। उन्होंने इसमें साजिश की आशंका जताई। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र अभी चल रहा है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
बदनाम करने को उछाला जा रहा 5 साल पुराना मामला; गिरफ्तारी की मांग पर बोले आदित्य ठाकरे

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने जून 2020 में रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई अपनी बेटी की मौत की नये सिरे से जांच कराने के लिए बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। सतीश ने कहा कि याचिका में उच्च न्यायालय से शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। सत्तारूढ़ महायुति ने भी आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी की मांग की है। अब इस मामले पर उनकी भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

आदित्य ठाकरे ने महायुति द्वारा उनकी गिरफ्तारी और पूछताछ की मांग पर कहा, "पिछले पांच सालों से हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।" आदित्य ठाकरे ने मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, "अब मामला अदालत में है तो इसे अदालत पर छोड़ देना चाहिए। अदालत ही इस पर निर्णय लेगी।"

भाजपा विधायकों ने दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान की जनहित याचिका में आदित्य ठाकरे का नाम लिए जाने पर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए राज्य के मंत्री नितेश राणे ने ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि बलात्कार के आरोपी को जांच से पहले तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। शिवसेना के एक अन्य मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि वह इस मांग के पक्ष में हैं और किसी को भी सिर्फ ताकतवर होने के कारण नहीं बचाया जाना चाहिए।

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता ने आश्चर्य जताया कि चार साल बाद अचानक यह मामला सुर्खियों में क्यों आ गया। उन्होंने इसमें साजिश की आशंका जताई। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र अभी चल रहा है।

सतीश सालियान के वकील नीलेश ओझा ने कहा कि वे अभी भी याचिका दायर करने की प्रक्रिया में हैं और बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय रजिस्ट्री विभाग में इस पर नंबर दर्ज कराएंगे। याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा सालियान के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई तथा बाद में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई।

दिशा सालियान की मौत आठ जून 2020 को उपनगरीय मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी। इसके बाद शहर की पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें