पालीटेक्निक के पास पानी के फैक्ट्री की छापेमारी
Basti News - बस्ती के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक पानी फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी की। जांच में हजारों लीटर बोतलबंद पानी बरामद हुआ। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी रजिस्टर्ड...
बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पालीटेक्निक के पास गुरुवार को एक पानी फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी की। यहां हजारों लीटर बोतलबंद पानी बरामद हुआ। जांच के दौरान पाया गया कि पार्टनरशिप में यह फैक्ट्री चलाने का मामला है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि संतकबीरनगर का व्यक्ति अदनान ने शिकायत किया कि उसके रजिस्टर्ड फर्म वेदिक नाम से मुबारक अली और सतीश सिंह मिलकर पानी की पैकिंग कराते हुए उसकी सप्लाई कर रहे हैं। जबकि हम इस ब्रांड को बंद कर चुके हैं। बावजूद इसके वह सप्लाई कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर बोतल बंद पानी रखा पाया गया है। चीफ फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि टीम के साथ छापेमारी की और शिकायतकर्ता भी मिला। उसकी निशानदेही पर वहां टीम पहुंची, गोदाम में पानी मिला। बताया कि उसे सील कर दिया गया है। संबंधित से जवाब मांगा गया कि कागज आदि दिखाएं। बताया गया कि पहले दोनों इसी फैक्ट्री को पार्टनशिप में चलाते थे। बाद में शिकायतकर्ता ने अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन, उसका कहना है कि उसी फर्म पर पानी बनाकर सप्लाई करते हैं। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मुबारक अली और सतीश सिंह गोरखपुर में प्रत्यावेदन देकर रजिस्टर्ड की बात कह रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।