राजस्थान में आज बादलों के गरजने-बरसने के आसार, झोंकेदार हवाओं के साथ येलो अलर्ट जारी; जानिए लोकेशन
- आज 20 मार्च को राज्य के तीन संभागों में बारिश के आसार जताए गए हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मेघगर्जन वज्रपात और झोंकेदार हवाओं के चलने के लिए चेतावनी भी जारी की है।

राजस्थान में पारा चढ़ना शुरू हो गया है। इस बीच कुछ इलाकों में बारिश ठंडक का एहसास दिला रही है। आज 20 मार्च को राज्य के तीन संभागों में बारिश के आसार जताए गए हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मेघगर्जन वज्रपात और झोंकेदार हवाओं के चलने के लिए चेतावनी भी जारी की है। आइए जानते हैं राज्य के मौसम के हाल।
20-25 मार्च तक कहां बारिश के आसार
आज 20 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कुछ संभागों में बारिश के आसार बन रहे हैं। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और जयपुर संभागों में तो वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 21 मार्च से 25 मार्च तक मौसम शुष्क रहने की बात कही गई है। माने इन दिनों में कहीं बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।
इस कारण से बन रहे बारिश के आसार
इस बारिश के होने की वजह कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का होना है। इसलिए 20 मार्च तक बादल छाए रहने और मेघगर्जन के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। आने वाले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की भी उम्मीद है।
इन इलाकों में जारी हुआ येलो अलर्ट
आज 20 मार्च को मेघगर्जन, वज्रपात या झोंकेदार तेज हवाओं के चलने की भी उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ऐसे इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनके नाम हैं- अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बीकानेर, चुरू और नागौर।
जानिए राजधानी समेत बीते 24 घंटे का हाल
राजधानी जयपुर की बात करें तो आज यहां आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं। इसके साथ ही मेघगर्जन वर्षा या धूलभरी आंधी चलने की संभावना भी है। राज्य के अधिकांश इलाकों में शुष्क मौसम बना हुआ है। बीते 24 घंटों की बात करें तो सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सीकर में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा।