Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बैसारन घाटी, जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से जाना जाता है, वहां हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 17 से अधिक लोग घायल हैं। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन 'द रजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती, 1960 की सिंधु जल संधि स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई फैसले किए हैं।
25 Apr 2025, 12:27:39 AM IST
Pahalgam Terror Attack Live: भारत ने पाकिस्तान को सिंधु जल समझौता स्थगित करने की दी जानकारी
Pahalgam Terror Attack Live: केंद्र सरकार ने सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखने के अपने फैसले के बारे में पाकिस्तान को सूचित कर दिया है। सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान ने संधि की शर्तों का उल्लंघन किया है।
25 Apr 2025, 12:20:43 AM IST
Pahalgam Terror Attack Live: अटारी सीमा पर ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के दौरान सीमा द्वार रहे बंद
Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर अमृतसर में अटारी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा आयोजित ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के दौरान भारत और पाकिस्तान के सीमा द्वार बंद रहे। समारोह के दौरान भारतीय परेड कमांडर अपने पाकिस्तानी समकक्ष से हाथ मिलाने के लिए भी आगे नहीं बढ़े। बता दें कि हमले के विरोध स्वरूप भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं। भारत ने अटारी में एकीकृत जांच चौकी को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया। यह चौकी दोनों देशों के बीच एकमात्र चालू भूमि सीमा है। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बुधवार को हुई बैठक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए पांच विशिष्ट जवाबी कदमों में से यह एक कदम था। केंद्र सरकार ने बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता में 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने की भी घोषणा की थी। बीएसएफ ने बृहस्पतिवार को बताया कि बल ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी, हुसैनीवाला और सादकी में आयोजित होने वाले ‘रिट्रीट’ समारोह को संक्षिप्त कर दिया है।
24 Apr 2025, 11:11:27 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान को बनाया बंदी, जारी कीं तस्वीरें
Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने बीएसएफ के एक जवान ओ बंदी बना लिया है। पाक रेंजर्स ने गलती से बॉर्डर पार करने पर हिरासत में लिए गए जवान की तस्वीरें भी जारी की हैं। जारी तस्वीरों में जवान की आंखों पर पट्टी बंधी नजर आ रही है। वहीं एक तस्वीर में वह पानी की बोतल के साथ खड़ा है। जवान का सामन भी जब्त कर लिया गया है। बता दें कि बीएसएफ के जवान की पहचान पीके सिंह के रूप में हुई है और वह कोलकाता के हुगली के रहने वाले हैं। अधिकारियों के मुताबिक बीएसएफ अधिकारी लगातार पाक रेंजर्स के संपर्क में हैं।
24 Apr 2025, 10:22:00 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम हमला माहौल बिगाड़ने के लिए किया गया: सर्वदलीय बैठक में बोली केंद्र सरकार
Pahalgam Terror Attack Live: सरकार ने गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में कहा है कि पहलगाम हमला जम्मू-कश्मीर के माहौल बिगाड़ने के लिए किया गया। सरकार ने बताया है कि हमला ऐसे समय में हुआ जब जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और पर्यटन में बढ़ोतरी हुई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सभी दलों ने कहा है कि वे सरकार के साथ हैं और आतंकवाद के खिलाफ हैं। रिजिजू ने कहा कि खुफिया ब्यूरो (आईबी) और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने नेताओं को ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि पहलगाम में हमला कैसे हुआ और उसके बाद सरकार ने क्या निर्णय लिए।
रिजिजू ने कहा कि सरकार ने नेताओं को आतंकवाद और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बैठक के बाद सूत्रों ने कहा कि पहलगाम में सैनिक मौजूद थे, लेकिन उन्हें तैनात नहीं किया गया, क्योंकि स्थानीय अधिकारियों को पर्यटकों को बैसरन ले जाए जाने के बारे में पता नहीं था। उन्होंने कहा कि टूर ऑपरेटरों और स्थानीय होटल व्यवसायियों ने पर्यटकों की आवाजाही के बारे में अधिकारियों को सूचित नहीं किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बलों की तैनाती टूर ऑपरेटरों द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर की जाती है। सांसदों ने यह भी माना कि केंद्र शासित प्रदेश में बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पत्थरबाजी या आगजनी की कोई घटना नहीं हुई है।
24 Apr 2025, 10:09:52 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी को मिलाया फोन
Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम में हुए हमले को लेकर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन मिलाया। इस दौरान मेलोनी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि मेलोनी ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इटली का पूरा समर्थन व्यक्त किया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उनके फोन कॉल और आतंकवाद और इसके पीछे शामिल लोगों के खिलाफ समर्थन के स्पष्ट संदेश की सराहना की है।
24 Apr 2025, 09:01:37 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: राहुल गांधी जाएंगे अनंतनाग, जानेंगे पहलगाम हमले के घायलों का हाल
Pahalgam Terror Attack Live: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर जाएंगे। कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया है कि राहुल गांधी शुक्रवार को अनंतनाग जिले के अस्पताल में घायलों से मिलकर उनका हाल जानेंगे।
24 Apr 2025, 08:54:12 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: सरकार ने मानी चूक, सर्वदलीय बैठक के बाद बोले किरण रिजिजू
Pahalgam Terror Attack Live: संसद भवन में जारी सर्वदलीय बैठक के खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का बड़ा बयान सामने आया है। रिजिजू ने बताया है कि इस मामले पर सरकार ने अपनी चूक मानी है।
24 Apr 2025, 08:16:07 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: सर्वदलीय बैठक हुई खत्म, कांग्रेस ने सरकार को हर तरह के समर्थन की कही बात
Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम हमले को लेकर संसद भवन में जारी सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि किसी भी कार्रवाई के लिए सरकार को कांग्रेस का पूरा समर्थन है। उन्होंने कश्मीर में शांति बहाल करने की बात जरूरत पर भी जोर दिया है।
24 Apr 2025, 07:52:14 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: पाकिस्तान ने LoC पर बढ़ाई तैनाती, हाई अलर्ट पर रहने का आदेश
Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है। खबरों के मुताबिक सैनिकों को बंकरों के अंदर से निगरानी करने का आदेश भी दिया गया है। रावलपिंडी में स्थित 10 कोर और भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सियालकोट में तैनात डिवीजन को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है।
24 Apr 2025, 07:25:39 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी करेंगे श्रीनगर का दौरा
Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे। सैन्य सूत्रों ने बताया कि शीर्ष सैन्य कमांडर सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर जनरल द्विवेदी को जानकारी देंगे।
24 Apr 2025, 06:38:59 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुरू
Pahalgam Terror Attack Live: संसद भवन में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। बैठक शुरू होने से पहले हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
24 Apr 2025, 06:13:46 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: सर्वदलीय बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे किरण रिजिजू, राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता
Pahalgam Terror Attack Live: गुरुवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में भाजपा, कांग्रेस समेत कई प्रमुख दलों के नेता शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार आज शाम होने वाली बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी देगी और उनके विचार सुनेगी।
24 Apr 2025, 06:03:04 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: पाक की कायराना हरकत, BSF जवान को हिरासत में लिया
Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम हमले के बाद भारत के एक के एक एक्शन से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस बीच उसने एक और कायरना हरकत की है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया है कि पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ के एक जवान को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक जवान ने गलती से पंजाब की सीमा पार कर ली थी। एक अधिकारी ने बताया कि जवान की रिहाई के लिए दोनों देशों की सेना के बीच बातचीत जारी है। उन्होंने बताया कि 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह को बुधवार को फिरोजपुर सीमा पार से पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। अधिकारी ने बताया कि जवान वर्दी में था और उसके पास सर्विस राइफल भी थी। उन्होंने बताया कि बीएसफ जवान किसानों के साथ था और वह छाया में आराम करने के लिए आगे बढ़ा, जिसके बाद उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया।
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जवान की रिहाई के लिए दोनों देशों के बलों के बीच ‘फ्लैग मीटिंग’ जारी है। अधिकारी के मुताबिक ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं और दोनों पक्षों के बीच पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। अधिकारी ने यह भी बताया कि यह घटना पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में हुई है, जिसके बाद भारत ने आतंकवाद को प्रायोजित करने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं।
24 Apr 2025, 05:51:05 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: मुकेश अंबानी ने पहलगाम हमले में घायलों के मुफ्त इलाज की पेशकश की
Pahalgam Terror Attack Live: उद्योगपति मुकेश अंबानी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों के लिए मुफ्त इलाज की पेशकश की है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अंबानी ने गुरूवार को एक बयान में कहा कि सभी घायलों को मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन सर एचएन अस्पताल में मुफ्त इलाज की पेशकश की जाएगी। बता दें कि पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में लगभग 20 अन्य घायल हो गए हैं।
मुकेश अंबानी ने कहा, “मैं रिलायंस परिवार के सभी सदस्यों के साथ 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करता हूं।” उन्होंने कहा, “मुंबई में हमारा रिलायंस फाउंडेशन सर एचएन अस्पताल सभी घायलों को मुफ्त उपचार प्रदान करेगा।” अंबानी ने आगे कहा, “किसी को भी किसी भी तरह से इसका समर्थन नहीं करना चाहिए। हम आतंकवाद के खतरे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में प्रधानमंत्री, भारत सरकार और पूरे देश के साथ खड़े हैं।”
24 Apr 2025, 05:43:42 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: सिंधु समझौता रद्द करने पर पाक को लगी मिर्ची
Pahalgam Terror Attack Live: पाकिस्तान ने बुधवार को भारत द्वारा लिए गए फैसलों को धमकी भरा बताते हुए उसकी निंदा की है। पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि सिंधु जल समझौता को रोकना युद्ध के बराबर माना जाएगा। पाकिस्तान ने कहा, “सिंधु नदी जल संधि के अनुसार पाकिस्तान के पानी के प्रवाह को रोकने या उसका रास्ता बदलने तथा धारा के निचले क्षेत्र के देश के अधिकारों को हड़पने के किसी भी प्रयास को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसका राष्ट्र के पास सभी उपलब्ध शक्तियों के साथ पूरे बल से उत्तर दिया जाएगा। बता दें कि बुधवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाघा बार्डर पोस्ट बंद करने, सार्क वीजा निलंबित करने, राजनयिक मिशनों की संख्या घटाने के साथ-साथ सिंधु जल संधि को भी तब तक निलंबित करने की घोषणा कि है जब तक कि पाकिस्तान अपना रवैया नहीं बदलता।
24 Apr 2025, 05:38:10 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपनी वायु सीमा की बंद, द्विपक्षीय व्यापार पर भी लगाई रोक
Pahalgam Terror Attack Live: पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइन्स कंपनियों की विमानों के लिए अपनी वायु सीमा को तत्काल प्रभाव से बंद करने और भारत के साथ सीधे या किसी अन्य देश के रास्ते सभी प्रकार का व्यापार बंद करने की घोषणा की है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत के बुधवार के फैसलोें के जवाब में सीमा के रास्ते आवागमन, सार्क वीजा और राजनयिक मिशनों के कर्मचारियों की संख्या में कटौती की भी घोषणा की है। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी घटना के बाद अपने खिलाफ भारत द्वारा उठाए गए कदमों के जवाब में पाकिस्तान ने यह फैसले लिए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि समिति ने पाकिस्तान ने भारत के साथ लगे वाघा सीमा चौकी के मार्ग को तत्काल बंद कर दिया है और भारत के साथ सीमा पार का आवागमन पूरी तरह निलंबित किया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारतीय नागरिकों के लिए जारी सभी वीजा निलंबित कर रहा है जिसमें केवल सिख तीर्थयात्रियों को छूट दी जाएगी। इस तरह के वीजा पर पाकिस्तान में रह रहे भारतीयों (सिख तीर्थयात्रियों को छोड़कर) को 48 घंटे के अंदर पाकिस्तान छोड़ना होगा।
24 Apr 2025, 05:28:50 PM IST
भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, भारत के खिलाफ लिए कई फैसले
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए थे। इसके जवाब में अब पाकिस्तान ने भी ओछी हरकतें दिखानी शुरू कर दी हैं। गुरुवार को पाकिस्तान ने एक हाई लेवल मीटिंग कर भारत के साथ सभी तरह के कारोबार को बंद करने का ऐलान किया है। इसके अलावा भारत के ऐसे राजनीतिकों को भी वापस भेजने का फैसला लिया गया है, जो सैन्य सलाहकार के तौर पर इस्लामाबाद में तैनात हैं। वहीं भारत के अटारी बॉर्डर को बंद करने के ऐलान के बाद पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर को बंद करने का फैसला लिया है।
24 Apr 2025, 05:07:49 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: बड़े फैसले के आसार के बीच राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे अमित शाह और जयशंकर
Pahalgam Terror Attack Live: बीते मंगलवार को पहलगाम हमले के बाद से केंद्र सरकार लगातार सक्रिय है। इस बीच गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है।
24 Apr 2025, 02:59:23 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: भारत के खिलाफ रणनीति बना रही पाक सरकार
Pahalgam Terror Attack Live: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की एक अहम बैठक इस समय जारी है। बैठक में भारत द्वारा उठाए गए कदमों के जवाब पर विचार किया जा रहा है। बैठक में पाकिस्तान की शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व शामिल है। उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने जियो से कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा समिति भारत को एक व्यापक जवाब देगी।" विशेषज्ञ मानते हैं कि यह बैठक भारत-पाक संबंधों में एक निर्णायक मोड़ बन सकती है, खासकर तब जब दोनों देशों के बीच कश्मीर को लेकर तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। इस मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक बयान बैठक के बाद जारी किया जाएगा।
24 Apr 2025, 02:51:43 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम में घुड़सवारी नहीं करने के फैसले के कारण बाल-बाल बचे केरल के पर्यटक
Pahalgam Terror Attack Live: कश्मीर के पहलगाम घूमने गया केरल के 23 पर्यटकों का समूह घुड़सवारी करने के बजाय पास के किसी अन्य स्थान पर घूमने का विकल्प चुनने के कारण मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में बाल-बाल बच गया। पर्यटकों के इस समूह में एक बच्चा भी शामिल था। समूह में शामिल पर्यटकों ने दिल्ली स्थित ‘केरल हाउस’ में संवाददाताओं से कहा कि यदि उन्होंने घुड़सवारी का विकल्प चुना होता, तो शायद वे भी उन 26 लोगों में शामिल होते जो आतंकवादी हमले में मारे गए। समूह में शामिल एक महिला ने कहा, ‘‘घुड़सवारी का किराया हमारे लिए बहुत अधिक था इसलिए हम टैक्सी लेकर दूसरी जगह चले गए। वहां से हम बैसरन की ओर जा रहे थे तभी हमने कुछ जोरदार आवाज सुनीं, दुकानें बंद की जा रही थीं और लोग इधर-उधर भाग रहे थे।’’ महिला ने कहा, ‘‘शुरू में हमें समझ नहीं आया कि हो क्या रहा है और हमने अपने ‘गाइड’ से हमें किसी दूसरी जगह ले जाने के लिए कहा। लेकिन उसने कहा कि क्या हम जिंदा रहना चाहते हैं या सैर-सपाटा करना चाहते हैं।’’ उसने कहा कि उन्हें वापस उसी स्थान पर ले जाया गया, जहां से उन्होंने टैक्सी ली थी और फिर उन्हें उनके होटल के कमरों में वापस ले जाया गया। महिला ने कहा, ‘‘जब हम होटल पहुंचे तो हमने समाचारों में देखा कि क्या हुआ था। तब हमें पता चला कि हम इस हमले में कैसे बाल-बाल बच गए।’’ समूह के एक अन्य सदस्य ने कहा, ‘‘अगर हम घुड़सवारी करते तो हम भी मृतकों में शामिल होते।’’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किसी भी पर्यटक स्थल पर कोई सुरक्षा नहीं थी।
(इनपुट भाषा)
24 Apr 2025, 02:46:33 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: वे सीमा कैसे पार कर गए? ओवैसी का सवाल
Pahalgam Terror Attack Live: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “... एक ऐसी जगह जहां इतने सारे पर्यटक थे, वहां एक भी पुलिस कर्मी या सीआरपीएफ कैंप नहीं था। त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को मौके पर पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लगा। और इन लोगों ने लोगों से उनका धर्म पूछने के बाद उन्हें गोली मार दी। वे पाकिस्तान से आए थे और पाकिस्तान उनका समर्थन करता है। वे सीमा कैसे पार कर गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? वे पहलगाम पहुंचे तो श्रीनगर भी पहुंच सकते थे... न्याय तभी होगा जब जवाबदेही तय होगी... हम आतंकी हमले की निंदा करते हैं...”
24 Apr 2025, 02:39:37 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक कर रहे शहबाज शरीफ
Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए कठोर कदमों के जवाब में पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की एक महत्वपूर्ण बैठक आज इस्लामाबाद में चल रही है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कर रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं। बैठक का मुख्य भारत के खिलाफ रणनीति तैयार करना है। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें ज्यादातर पर्यटक और एक नेपाली नागरिक शामिल थे।
24 Apr 2025, 02:31:05 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: गृह मंत्री ने अभी मुझे फोन किया- ओवैसी
Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "जिस कारण से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, वह राष्ट्रीय महत्व का है। गृह मंत्री ने अभी मुझे फोन किया और पूछा कि मैं कहां हूं। उन्होंने मुझे आने के लिए कहा है। मैं जल्द से जल्द टिकट बुक करूंगा और सर्वदलीय बैठक (दिल्ली में) में पहुंचूंगा..."
24 Apr 2025, 01:46:56 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: 20 लाख रुपये का इनाम
Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा, "कोई भी व्यक्ति जो इन आतंकियों के बारे में जानकारी देगा, उसे 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।" सूचना देने के लिए पुलिस ने अनंतनाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (9596777666), पुलिस कंट्रोल रूम (9596777669) और ईमेल (dpoanantnag-jk@nic.in) के संपर्क नंबर जारी किए हैं।
24 Apr 2025, 01:46:22 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमलावरों के नाम किए सार्वजनिक, 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा
Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को पहलगाम के बैसारन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के तीन संदिग्ध आतंकवादियों के नाम और स्केच जारी किए हैं। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। पुलिस ने इन आतंकियों की गिरफ्तारी या जानकारी देने वाले के लिए प्रति आतंकी 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान हाशिम मूसा उर्फ सुलैमान, अली भाई उर्फ तल्हा भाई और आदिल हुसैन ठोकर के रूप में हुई है। ये सभी पाकिस्तानी मूल के लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से संबंधित हैं। आदिल हुसैन ठोकर स्थानीय आतंकी बताया जा रहा है।
24 Apr 2025, 01:42:36 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live:पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक जारी
Pahalgam Terror Attack Live: पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) वर्तमान में भारत द्वारा उठाए गए आक्रामक कदमों का आकलन करने के लिए बैठक कर रही है।
24 Apr 2025, 01:30:27 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय- पीएम
Pahalgam Terror Attack Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।"
24 Apr 2025, 01:09:54 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस- पीएम
Pahalgam Terror Attack Live: प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले पर कहा कि यह हमला केवल निहत्थे पर्यटकों पर नहीं था, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है।
24 Apr 2025, 01:06:28 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा- पीएम
Pahalgam Terror Attack Live: पीएम मोदी ने कहा, "22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस बेरहमी से आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है... पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार भी यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रही है कि वर्तमान में उपचाराधीन परिवार के सदस्य जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।"
24 Apr 2025, 01:05:04 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे
Pahalgam Terror Attack Live: बिहार के मधुबनी के झंझारपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी दी। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे।
24 Apr 2025, 12:55:21 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू-कश्मीर में महाराष्ट्र से 1582 पर्यटक, राज्य सरकार विशेष उड़ानों की योजना बना रही है
Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू-कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के लोगों की संख्या कम से कम 1582 बताई जा रही है। उनके लिए राज्य सरकार विशेष उड़ानों के माध्यम से पर्यटकों को वापस लाने की व्यवस्था कर रही है। राज्य सरकार आधिकारिक तौर पर फंसे हुए लोगों को वापस लाने की व्यवस्था कर रही है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना भी उनके लिए चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था कर रही है।
24 Apr 2025, 12:43:16 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: मोदी ने संबोधन से पहले मौन रखा
Pahalgam Terror Attack Live: मधुबनी (बिहार): राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा। PM मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह तथा अन्य नेता मौजूद रहे।
24 Apr 2025, 12:30:02 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के 65 पर्यटकों का पहला समूह मुंबई पहुंचा
Pahalgam Terror Attack Live: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना द्वारा शुरू किए गए निकासी प्रयासों के तहत, जम्मू कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के 65 पर्यटकों का पहला समूह बृहस्पतिवार को तड़के मुंबई पहुंचा। शिंदे पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के छह लोगों सहित 26 लोगों के मारे जाने के बाद जम्मू कश्मीर में फंसे पर्यटकों को वापस लाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए बुधवार शाम श्रीनगर पहुंचे थे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले के बाद वहां फंसे महाराष्ट्र के 65 पर्यटकों को लेकर पहली विशेष उड़ान 24 अप्रैल को तड़के 3:30 बजे मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची।’’
24 Apr 2025, 12:29:00 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live: कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, महबूबा मुफ्ती की शाह से अपील
Pahalgam Terror Attack Live: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अपील की कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दक्षिणपंथी संगठनों की धमकियों को देखते हुए देश के अन्य हिस्सों में रह रहे कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर अमित शाह से बातचीत की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने लिखा, ‘‘गृहमंत्री अमित शाह जी से बात कर मैंने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति एकजुटता जाहिर की। हम दुख की घड़ी में देश के साथ खड़े हैं।’’ महबूबा ने आगे लिखा, ‘‘साथ ही मैंने उनसे उन तत्वों के खिलाफ तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया है जो देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों को खुली धमकियां दे रहे हैं। उनसे आग्रह किया कि जहां भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, वहां कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अविलंब हस्तक्षेप किया जाए।’’ सूत्रों के अनुसार, ‘हिंदू रक्षा दल’ संगठन ने देहरादून में पढ़ाई कर रहे या काम करने वाले कश्मीरी मुस्लिमों को कथित तौर पर एक दिन के भीतर शहर छोड़ने या नतीजे भुगतने की धमकी दी है। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने भी केंद्र सरकार से कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
24 Apr 2025, 11:44:30 AM IST
Pahalgam Terror Attack Live: कश्मीरियों को परेशान किए जाने की घटनाओं को लेकर राज्य सरकारों के संपर्क में हूं: उमर
Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है जहां कश्मीरियों को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कथित तौर पर परेशान किया जा रहा है। अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जम्मू-कश्मीर सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है जहां से इस तरह की खबरें मिल रही हैं। मैं इन राज्यों के अपने समकक्ष मुख्यमंत्रियों के भी संपर्क में हूं और मैंने उनसे अतिरिक्त सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है।’’
24 Apr 2025, 11:29:07 AM IST
Pahalgam Terror Attack Live: पाकिस्तान उच्चायोग के पास प्रदर्शन
Pahalgam Terror Attack Live: आतंकवाद विरोधी कार्य मंच और भाजपा सदस्यों ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के पास पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया।
24 Apr 2025, 11:25:37 AM IST
Pahalgam Terror Attack Live: सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें प्रधानमंत्री: कांग्रेस
Pahalgam Terror Attack Live: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वयं करनी चाहिए और राजनीतिक दलों को विश्वास में लेकर एक साझा संकल्प लेना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में सरकार ने आज शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस हमले में 26 लोग मारे गए हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "22 अप्रैल की रात को ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहलगाम में हुए क्रूरतम आतंकी हमले और बड़ी संख्या में पर्यटकों की निशाना बनाकर हत्या किए जाने के मद्देनज़र एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी।"
24 Apr 2025, 11:25:08 AM IST
Pahalgam Terror Attack Live: केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई
Pahalgam Terror Attack Live: केंद्र सरकार आज सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में जानकारी देगी तथा उनके विचार सुनेगी। यह बैठक आज शाम 6 बजे संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संभवत: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह नेताओं को जानकारी देंगे। सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
24 Apr 2025, 10:55:44 AM IST
Pahalgam Terror Attack Live: उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद
Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। सेना के अनुसार, मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की, जिसका जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया।
24 Apr 2025, 10:25:05 AM IST
Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका ने जम्मू और कश्मीर के लिए यात्रा सलाह जारी की
Pahalgam Terror Attack Live: अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपने नागरिकों के लिए यात्रा चेतावनी (ट्रैवल एडवाइजरी) जारी की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लिए "यात्रा न करें" की सलाह को दोहराया है, जिसमें आतंकवादी हमलों और नागरिक अशांति के जोखिमों का हवाला दिया गया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा, "जम्मू-कश्मीर, विशेष रूप से श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में आतंकवादी हमलों और हिंसक अशांति का खतरा बना हुआ है।" इसके अलावा, भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) के साथ तनाव को भी जोखिम का एक प्रमुख कारण बताया गया है।