Hindi NewsदेशOperation Sindoor Live: 25 मिनट और 9 ठिकानों पर हमला, 80 से ज्यादा आतंकी ढेर; सेना ने सबूत भी दिया

Operation Sindoor Live: 25 मिनट और 9 ठिकानों पर हमला, 80 से ज्यादा आतंकी ढेर; सेना ने सबूत भी दिया

Operation Sindoor Live (India Strikes in Pakistan): पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेनाओं और विदेश सचिव ने अहम जानकारी दी है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि हमने संभावित आतंकियों को भारत भेजे जाने से पहले ही खत्म कर दिया।

Operation Sindoor Live: 25 मिनट और 9 ठिकानों पर हमला, 80 से ज्यादा आतंकी ढेर; सेना ने सबूत भी दिया

Operation Sindoor Live

Amit Kumar| लाइव हिन्दुस्तान | Wed, 07 May 2025 11:27 AM
हमें फॉलो करें

Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बड़ी जानकारी दी। विदेश सचिव ने बताया कि भारतीय एजेंसियों को जानकारी थी पाकिस्तान से आने वाले आतंकी और हमला कर सकते हैं इसलिए उन्हें पहले ही खत्म करने का फैसला लिया गया। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी वीडियो के साथ बताया कि कैसे और कहां पर हमला किया गया।

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है। यह ऑपरेशन सशस्त्र सेनाओं द्वारा 6-7 मई की रात को अंजाम दिया गया एक सटीक और रणनीतिक सैन्य अभियान है। इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना, थल सेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के कैंप नष्ट किए गए। इससे जुड़ी पल-पल की खबरों के लिए बने रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ…

7 May 2025, 11:24:44 AM IST

Operation Sindoor Live: 25 मिनट और 9 ठिकानों पर हमला, 80 से ज्यादा आतंकी ढेर; सेना ने सबूत भी दिया

Operation Sindoor Latest News: शीर्ष सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए कई सटीक हमलों में 80 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए की गई जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।

ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी एवं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने वीडियो के साथ पूरी डिटेल शेयर की। उन्होंने यहां राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में देश को पांच एवं छह मई की दरमियानी रात को एक बज कर पांच मिनट से डेढ़ बजे तक चले ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी और इस बात पर भी जोर दिया कि यह कार्रवाई 25 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पहलगाम हमले के बाबत जारी बयान की भावना के अनुरूप है।

7 May 2025, 11:15:04 AM IST

Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर पर योग गुरु बाबा रामदेव

Operation Sindoor Latest News: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों को मार डाला और हमारी माताओं और बहनों के ‘सिंदूर’ को मिटा दिया और इसलिए हमारे सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत उन आतंकवादियों को मार डाला। बाबा रामदेव ने आगे कहा कि अब, हमारे सशस्त्र बलों को पीओजेके वापस लेना चाहिए और हमें कराची और लाहौर में अपना तिरंगा फहराना चाहिए।

7 May 2025, 11:13:56 AM IST

Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर पर शरद पवार- देश मूकदर्शक नहीं बना रह सकता

Operation Sindoor Latest News: ऑपरेशन सिंदूर पर एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि आतंकवादी हमले के बाद कोई भी देश मूकदर्शक नहीं बना रह सकता, भारत द्वारा की गई कार्रवाई उचित है। उन्होंने कहा कि पहलगाम के बाद यह संदेश देना जरूरी था कि भारत ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा।

7 May 2025, 11:11:59 AM IST

Operation Sindoor Live: सेना अधिकारियों ने दी ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी

Operation Sindoor Live: कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में मुरीदके और बहावलपुर स्थित आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया। यही वे स्थान हैं जहां 2008 मुंबई आतंकी हमले के दोषी अजमल कसाब और डेविड हेडली को प्रशिक्षण दिया गया था। कर्नल कुरैशी ने बताया कि, “वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मुरीदके सहित कई आतंकी शिविरों पर सटीक हमले किए गए। ‘मार्कज सुब्हान अल्लाह’, जो कि बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है, भी इस ऑपरेशन का हिस्सा था।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस अभियान में किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और अब तक किसी आम नागरिक की मौत की कोई खबर नहीं है।

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया, “ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह से न्याय आधारित अभियान था। इसमें आतंकियों के अड्डों को ही निशाना बनाया गया, ताकि आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो।” उन्होंने यह भी कहा कि सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक तबाह किया गया है और यह संदेश स्पष्ट है कि भारत अपने नागरिकों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा।

मुख्य बातें-

पाकिस्तान और PoJK में 9 आतंकी शिविरों को नष्ट किया गया।

मुरीदके, बहावलपुर और अन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइल हमलों से निशाना बनाया गया।

कोई सैन्य ठिकाना या आम नागरिक इस हमले में प्रभावित नहीं हुआ।

कार्रवाई का उद्देश्य – पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय देना।

यह ऑपरेशन पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश है कि भारत अब केवल जवाब नहीं देता, बल्कि न्याय सुनिश्चित करता है।

7 May 2025, 11:07:12 AM IST

Operation Sindoor Live: सेना की अधिकारियों ने पाकिस्तान की पूरी पोल खोल दी

Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "पिछले तीन दशकों में, पाकिस्तान ने व्यवस्थित रूप से आतंकी बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है। यह भर्ती और प्रशिक्षण केंद्रों, प्रारंभिक और पुनश्चर्या पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण क्षेत्रों और संचालकों के लिए लॉन्चपैड का एक जटिल जाल है।"

7 May 2025, 11:01:39 AM IST

Operation Sindoor Live: नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया- विंग कमांडर व्योमिका सिंह

Operation Sindoor Live: विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया... स्थानों का चयन नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान से बचाने और किसी भी नागरिक की जान को नुकसान से बचाने के लिए किया गया था।"

7 May 2025, 10:59:57 AM IST

Operation Sindoor Live: पाकिस्तान टेटर इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहा था: कर्नल सोफिया कुरेशी

Operation Sindoor Live: कर्नल सोफिय कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से टेटर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था, जो पाकिस्तान और PoK दोनों में फैले हैं।

7 May 2025, 10:57:04 AM IST

Operation Sindoor Live: नागरिकों को कोई नुकसान नहीं

Operation Sindoor Live: कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि इन लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर हुआ और लक्ष्य का चयन इस प्रकार से हुआ कि नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हो।

7 May 2025, 10:55:20 AM IST

Operation Sindoor Live: सबसे पहले PoK के सवाई नाला पर अटैक

Operation Sindoor Live: कर्नल सोफिय कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए बताया कि सेना ने सबसे पहले PoK के सवाई नाला पर अटैक किया। उन्होंने बताया कि इस जगह से पाकिस्तानी आतंकवादी ट्रनिंग लेते थे।

7 May 2025, 10:53:10 AM IST

Operation Sindoor Live: पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन सिंदूर- कर्नल सोफिय कुरैशी

Operation Sindoor Live: भारतीय सेना की कर्नल सोफिय कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन सिंदूर।

7 May 2025, 10:44:51 AM IST

Operation Sindoor Live: हमले में पाकिस्तान का हाथ- विदेश सचिव

Operation Sindoor Live: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "रेजिस्टेंस फ्रंट नामक एक समूह ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है। यह समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आई है।"

7 May 2025, 10:43:52 AM IST

Operation Sindoor Live: पहलगाम हमले के बाद भी आतंकियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहा था पाकिस्तान

Operation Sindoor Live: विदेश सचिव ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भी आतंकियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहा था पाकिस्तान। इसलिए भारत ने अपने खिलाफ कोई भी कदम उठाने से पहले आतंकियों को निशाना बनाया और भारत में भेजे जाने वाले संभावित आतंकियों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया।

7 May 2025, 10:41:09 AM IST

Operation Sindoor Live: TRF कहते हुए पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली

Operation Sindoor Live: विदेश सचिव ने कहा कि एक समूह ने खुद को TRF कहते हुए पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली। ये समूह यूएन द्वारा बैन लश्कर ए तैयबा का हिस्सा है। परिवार को धमकाया गया और उस बर्बरता का संदेश देने को कहा गया। चूंकि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन फिर से फल-फूल रहा था, इसलिए हमले का मुख्य उद्देश्य उसे नुकसान पहुंचाना था

7 May 2025, 10:38:18 AM IST

Operation Sindoor Live: पहलगाम का हमला अत्याधिक बर्बरतापूर्ण था

Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव ने कहा कि पहलगाम का हमला अत्याधिक बर्बरतापूर्ण था।

7 May 2025, 10:35:28 AM IST

Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग

Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग से पहले भारत पर अब तक हुए आतंकी हमलों की वीडियो क्लिप भी दिखाई गई।

7 May 2025, 10:31:37 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय गृह मंत्रालय ने सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

7 May 2025, 10:30:36 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर उमर अब्दुल्ला से अमित शाह की बात

Operation Sindoor Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से बात की। गृह मंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर के एलजी और बीएसएफ के डीजी से संपर्क में हैं। उन्होंने डीजी बीएसएफ को सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं: सूत्र

7 May 2025, 10:27:41 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर सेना, एयरफोर्स और विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर सेना, एयरफोर्स और विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग शुरू हो रही है। इस कॉन्फ्रेंस में दो महिला अधिकारी जानकारी दे रही हैं। इसमें कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका शामिल हैं। विदेश मंत्री की ओर से सचिव विक्रम मिस्री भी प्रेस वार्ता में शामिल हैं।

7 May 2025, 10:25:09 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले जे.पी. नड्डा

Operation Sindoor Live Updates: केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने ट्वीट किया, "पहलगाम पर भारत का पैग़ाम - छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी। भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है।"

7 May 2025, 10:22:50 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: राजनाथ को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दे रहे CDS

Operation Sindoor Live Updates: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठकर उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दे रहे हैं।

7 May 2025, 10:07:11 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: अमृतसर एयरपोर्ट बंद

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकारी निर्देश पर अमृतसर का श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है। हवाई अड्डा बंद होने से यात्री फंस गए। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, "आज करीब 33 उड़ानें रद्द की गई हैं। इनमें 12 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं।" यात्री अपनी उड़ानों के तय कार्यक्रम के अनुसार तड़के सुबह दिल्ली के बाद उत्तरी क्षेत्र के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। हालांकि, सभी उड़ानें रद्द होने से वे फंस गए। हवाई अड्डे का परिचालन बंद होने के कारण सीआईएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों ने उन्हें वापस लौटने के लिए मनाया। यहां तक ​​कि अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला, जो विशाखापत्तनम जा रहे थे, उन्हें भी हवाई अड्डे से वापस लौटना पड़ा। निर्देश जारी होने के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने हवाई अड्डे को जनता से मुक्त कर दिया।

7 May 2025, 09:54:09 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तानी गोलीबारी में नियंत्रण रेखा के पास 8 लोगों की मौत

Operation Sindoor Live Updates: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को दर्जनों सीमाई गांवों में गोलाबारी की, जिसमें एक महिला और दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारतीय सेना भी बराबर जवाब दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि सभी सात मौतें, गोलाबारी से सबसे अधिक प्रभावित पुंछ जिले में हुईं तथा 25 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में दस लोग घायल हो गए और राजौरी जिले में तीन लोग घायल हुए हैं।

7 May 2025, 09:49:12 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर चीन का आया रिएक्शन

Operation Sindoor Live Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति पर चीनी विदेश मंत्रालय का भी रिएक्शन सामने आया है। चीन ने कहा, "चीन को आज सुबह भारत की सैन्य कार्रवाई खेदजनक लगी। हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं। चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं।"

7 May 2025, 09:46:18 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: चंडीगढ़ एयरपोर्ट को सेना ने अपने नियंत्रण में लिया

Operation Sindoor Live Updates: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद, भारतीय वायुसेना ने बुधवार सुबह शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूरा नियंत्रण कर लिया। अगली सूचना तक सभी 52 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हवाई अड्डा अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, गोवा, हैदराबाद, इंदौर, लेह, जयपुर, लखनऊ, चेन्नई, पटना, पुणे और श्रीनगर सहित कई प्रमुख मार्गों को सेवा प्रदान करता है। यहां से केवल दो अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें जाती हैं- दुबई और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अबू धाबी के लिए।

बुधवार सुबह हवाई अड्डे पर पहुंचे यात्रियों को बैरिकेड्स पर रोक दिया गया और वापस भेज दिया गया। हवाई अड्डे पर प्रतिदिन लगभग 10,000 यात्री आते हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) पंजाब और हरियाणा सरकारों के सहयोग से सिविल टर्मिनल का प्रबंधन करता है, जबकि रनवे संचालन और हवाई यातायात नियंत्रण चंडीगढ़ वायु सेना स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है, जो वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के लिए परिचालन घंटे भी निर्धारित करता है।

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CHIAL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अजय कुमार ने पुष्टि की कि वायुसेना ने एयरपोर्ट का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है और अगले आदेश तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित रहेंगी।

7 May 2025, 09:43:09 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर आया अमित शाह का रिएक्शन

Operation Sindoor Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"

7 May 2025, 09:33:20 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: आधे घंटे देरी से शुरू होगी प्रेस ब्रीफिंग

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की ओर से प्रेस ब्रीफ लगभग 30 मिनट देरी से शुरू होगी। अब ये 10:30 बजे शुरू होगी। इस दौरान भारतीय सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दिए जाने की संभावना है।

7 May 2025, 09:31:27 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद LG मनोज सिन्हा ऐक्टिव

Operation Sindoor Live Updates: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में स्थिति का जायजा लिया। उपराज्यपाल ने कहा, "मैं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा हूं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मैंने डीसी को संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने और भोजन, आवास, भोजन, चिकित्सा और परिवहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।"

7 May 2025, 09:06:35 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: कई एयरपोर्ट पर उड़ानों पर असर

Operation Sindoor Live Updates: मौजूदा स्थिति के कारण, धर्मशाला (DHM), लेह (IXL), जम्मू (IXJ), श्रीनगर (SXR) और अमृतसर (ATQ) सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद रहेंगे। प्रस्थान, आगमन और कनेक्टिंग उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं और अपनी उड़ान की स्थिति पहले से जांच लें।

7 May 2025, 08:45:44 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: तेलंगाना में इमरजेंसी मीटिंग

Operation Sindoor Live Updates: तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए हैदराबाद में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (ICCC) में सुबह 11 बजे सभी संबंधित अधिकारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों और प्रमुख रणनीतिक केंद्रीय, रक्षा और राज्य सरकार के स्थानों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी व्यक्तिगत रूप से युद्ध स्तर पर स्थिति की समीक्षा करेंगे और हैदराबाद और तेलंगाना के सभी शहरों, कस्बों और गांवों में सुरक्षा, संरक्षा और पूर्ण सतर्कता सुनिश्चित करेंगे। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है, लेकिन उन्हें यह भी भरोसा होना चाहिए कि केंद्र और राज्य उनकी सुरक्षा के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

7 May 2025, 08:44:22 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस का खुला समर्थन

Operation Sindoor Live Updates: भारतीय सेनाओं द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना पूरा समर्थन दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तान और पीओके से निकलने वाले सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक अडिग राष्ट्रीय नीति है। हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के दिन से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है। राष्ट्रीय एकता और एकजुटता समय की मांग है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। हमारे नेताओं ने अतीत में रास्ता दिखाया है और हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है।"

7 May 2025, 08:30:31 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: सशस्त्र बलों पर गर्व है- राहुल गांधी

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!"

7 May 2025, 08:21:58 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: केवल छात्रों के लिए बंद रहेंगे स्कूल

Operation Sindoor Live Updates: प्रशासन ने बताया है कि स्कूल केवल छात्रों के लिए बंद रहेंगे। हालांकि स्कूल स्टाफ को संबंधित स्कूलों में बुलाया है।

7 May 2025, 08:20:41 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: फिरोजपुर और फाजिल्का में सभी स्कूल बंद

Operation Sindoor Live Updates: जिला प्रशासन ने पंजाब राज्य के फिरोजपुर और फाजिल्का में सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा है। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

7 May 2025, 08:10:31 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान

Operation Sindoor Live Updates: भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन का बहुत प्रभावी ढंग से जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तानी सेना द्वारा तोपों का इस्तेमाल किया गया। भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है: रक्षा सूत्र

7 May 2025, 07:59:57 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: आतंकियों के पास छिपने की कोई जगह नहीं, इजरायल का संदेश

Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान पर भारत के हमले को लेकर इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा है कि इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है।

7 May 2025, 07:58:22 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: पाक पर हमले के बाद जयशंकर का दुनिया को संदेश

Operation Sindoor Live Updates: पाक पर हमले के बाद जयशंकर का दुनिया को संदेश। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाना होगा।

7 May 2025, 07:51:20 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: सरजाल/तेहरा कलां पर क्यों किया हमला

Operation Sindoor Live Updates: सरजाल/तेहरा कलां सुविधा जैश-ए-मोहम्मद शकरगढ़, जिला नरोवाल, पंजाब, पाकिस्तान- यह जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य लॉन्चिंग स्थल है। यह सुविधा सरजाल क्षेत्र के तेहरा कलां गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर के अंदर स्थित है ताकि इसका वास्तविक उद्देश्य छुपाया जा सके: सूत्र ने ANI को बताया

7 May 2025, 07:50:39 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: क्या है लश्कर का ‘अल्मा मेटर’ मरकज

Operation Sindoor Live Updates: मरकज सुभान अल्लाह, जैश-ए-मोहम्मद बहावलपुर, पंजाब, पाकिस्तान- यह मरकज जैश-ए-मोहम्मद के परिचालन मुख्यालय के रूप में कार्य करता है और 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले सहित आतंकवादी योजनाओं से जुड़ा है। पुलवामा हमले के अपराधियों को इसी शिविर में प्रशिक्षित किया गया था। वर्ष 2000 में स्थापित, मरकज तैयबा लश्कर का ‘अल्मा मेटर’ और सबसे महत्वपूर्ण प्रशिक्षण केंद्र है जो नांगल साहदान, मुरीदके, शेखुपुरा, पंजाब, पाकिस्तान में स्थित है: सूत्र ने ANI को बताया

7 May 2025, 07:47:49 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: भारत ने पाकिस्तान में इन गढ़ों को निशाना बनाया

Operation Sindoor Live Updates: भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों पर हमला किया। इनमें से चार पाकिस्तान के अंदर हैं, जबकि पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं।

खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय वायुसेना के हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के चार, लश्कर-ए-तैयबा के तीन और हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी समूहों को निशाना बनाया गया।

मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर - जैश

मरकज़ तैयबा, मुरीदके - लश्कर

सरजल, तेहरा कलां - जेईएम

महमूना जोया, सियालकोट - एचएम

मरकज़ अहले हदीस, बरनाला - लश्कर

मरकज़ अब्बास, कोटली - जैश

मस्कर राहिल शाहिद, कोटली - एचएम

शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद - लश्कर

सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद - जेईएम

7 May 2025, 07:46:40 AM IST

Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान पर हमले के बाद बोली कांग्रेस- सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं

Operation Sindoor Live Updates: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और PoK में कई आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों की सैन्य कार्रवाई के बाद उनका समर्थन किया। उन्होंने लिखा, "पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवाद के सभी स्रोतों को खत्म करने की भारत की प्रतिबद्धता हमेशा से ही अडिग रही है और हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में निहित रही है। यह एकता और एकजुटता का समय है। 22 अप्रैल की रात से ही कांग्रेस स्पष्ट रूप से कह रही है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में राष्ट्र की प्रतिक्रिया में सरकार को हमारा पूरा समर्थन मिलेगा। कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ी है।"

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।