Hindi Newsदेश न्यूज़Lord Jagannath tattoo on foreign woman thigh sparks outrage Odisha police register case

हद है! विदेशी महिला ने जांघ पर बनवा लिया भगवान जगन्नाथ का टैटू, मचा भारी बवाल

  • महिला ने हाथ जोड़कर वीडियो में कहा, ‘मैं भगवान जगन्नाथ का अपमान नहीं करना चाहती थी। मैं भगवान जगन्नाथ की सच्ची भक्त हूं और मैं प्रतिदिन मंदिर जाती हूं। मैंने गलती की और इसके लिए मुझे बहुत खेद है।'

Niteesh Kumar भाषाMon, 3 March 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
हद है! विदेशी महिला ने जांघ पर बनवा लिया भगवान जगन्नाथ का टैटू, मचा भारी बवाल

ओडिशा में विदेशी महिला के अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाने से हंगामा मच गया। लोगों के बीच आक्रोश फैल जाने के बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की ओर से भुवनेश्वर के पार्लर में बनवाए गए टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई, जिसके बाद भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने विरोध प्रदर्शन किए। उन्होंने बताया कि महिला एक गैर-सरकारी संगठन के लिए काम करती है। कुछ जगन्नाथ भक्तों ने साहिद नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 (जानबूझकर किया गया और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, जिसका उद्देश्य किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करना है) के तहत मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:10वीं की छात्रा ने दे दिया बेटे को जन्म, पिता पूछ रहे- ऐसा कैसे हो सकता है
ये भी पढ़ें:नेपाली छात्रा की मौत के जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई, ओडिशा सरकार की दो टूक

पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों में शामिल सुब्रत मोहानी ने कहा, ‘अनुचित जगह भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाने से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। यह सभी जगन्नाथ भक्तों और सामान्य रूप से हिंदुओं का अपमान है। हमने इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।’ इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद विदेशी नागरिक और टैटू पार्लर के मालिक ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

बवाल मचने पर महिला ने क्या कहा

महिला ने हाथ जोड़कर वीडियो में कहा, ‘मैं भगवान जगन्नाथ का अपमान नहीं करना चाहती थी। मैं भगवान जगन्नाथ की सच्ची भक्त हूं और मैं प्रतिदिन मंदिर जाती हूं। मैंने गलती की और इसके लिए मुझे बहुत खेद है। मैंने कलाकार से टैटू को बस, किसी ऐसा जगह पर बनाने के लिए कहा था जो छिपा रहे। मैं कोई मुद्दा नहीं बनाना चाहती थी। मुझे इसके लिए बहुत खेद है। जैसे ही टैटू वाला हिस्सा ठीक हो जाएगा, मैं इसे हटवा दूंगी। मेरी गलती के लिए मुझे माफ करें।’ टैटू की दुकान के मालिक ने कहा कि महिला अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाने के लिए उनकी दुकान पर आई थी।

पार्लर के मालिक ने माफी मांगी

टैटू पार्लर के मालिक ने कहा, ‘हमारे कर्मचारियों ने उसे ऐसा न करने की सलाह देते हुए कहा था कि वह इसे अपनी बांह पर गुदवा ले लेकिन उसने इसे अपनी जांघ पर ही गुदवाने पर जोर दिया। मैं इस घटना के लिए माफी मांगता हूं। मैं उस समय दुकान पर मौजूद नहीं था। टैटू कलाकार लगभग 25 दिन के बाद टैटू को या तो ढक देगा या इसे हटा देगा, क्योंकि इसे अभी हटाने से संक्रमण हो सकता है।’ उन्होंने बताया कि महिला ने आश्वासन दिया है कि वह टैटू को हटवाने या ढकने के लिए दोबारा दुकान पर आएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें