Hindi Newsnationallatest news about bharat bandh live updates sc st reservation in india arakshan supreme court hearing

Bharat Bandh Today LIVE: यहां पूरी तरह से सफल रहा भारत बंद, नहीं खुली एक भी दुकान, पुलिस चौकस

Bharat Bandh Today LIVE: नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स' (NACDAOR) ने मांगों की एक सूची जारी की है जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल हैं।

Bharat Bandh Today LIVE: यहां पूरी तरह से सफल रहा भारत बंद, नहीं खुली एक भी दुकान, पुलिस चौकस

EDS: SCREENSHOT VIA PTI VIDEO Arrah: Bhim Army supporters block railway tracks in support of the Bharat Bandh call over the recent Supreme Court ruling on SC/ST reservations, in Arrah, Thursday, Aug. 21, 2024. (PTI Photo) (PTI08_21_2024_000024A)

Nisarg Dixit| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Wed, 21 Aug 2024 02:30 PM
हमें फॉलो करें
हाइलाइट्स
  • 21 Aug 2024, 01:36:19 PM IST

    Bharat Bandh Today: अलवर में सफल रहा एससी-एसटी संगठनों का भारत बंद

  • 21 Aug 2024, 10:00:31 AM IST

    Bharat Bandh Today LIVE: ओडिशा में भी प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेनें

  • 21 Aug 2024, 07:36:53 AM IST

    Bharat Bandh Today LIVE: क्या खुला रहेगा, क्या बंद

Bharat Bandh Today LIVE:आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की तरफ से 21 अगस्त यानी बुधवार को देशभर में बंद का ऐलान किया गया है। समिति ने आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में यह कदम उठाया है। हालांकि, खबरें हैं कि इस दौरान सरकारी दफ्तर, बैंक और जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी अनुसूचित जाति SC और अनुसूचित जनजाति ST का प्रतिनिधित्व कर रहे संगठनों की तरफ से बुलाए गए बंद का समर्थन करने का फैसला किया है।

'नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स' (NACDAOR) ने मांगों की एक सूची जारी की है जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल हैं। संगठन ने हाल में सुप्रीम कोर्ट की सात न्यायाधीशों की पीठ की तरफ से सुनाए गए फैसले के प्रति विपरीत दृष्टिकोण अपनाया है, जो उनके अनुसार, ऐतिहासिक इंदिरा साहनी मामले में नौ न्यायाधीशों की पीठ द्वारा लिए गए फैसले को कमजोर करता है, जिसने भारत में आरक्षण की रूपरेखा स्थापित की थी।

21 Aug 2024, 02:30:43 PM IST

Bharat Bandh Today: भारत बंद के दौरान पटना में लाठीचार्ज

एकदिवसीय भारत बंद के दौरान बिहार की राजधानी पटना में पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी वहीं प्रदर्शनकारियों ने आरा, दरभंगा और मधुबनी में ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। पटना में बुधवार को प्रदर्शनकारी महेंद्रू से डाकबंगला चौराहा पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया। लेकिन, प्रदर्शनकारियों के नहीं मानने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी।

21 Aug 2024, 02:27:33 PM IST

Bharat Band Today: भारत बंद का मध्यप्रदेश में आंशिक असर

देशव्यापी बंद के आह्वान का मध्यप्रदेश में आंशिक असर दिखाई दिया और स्थिति पूरी तरह शांत है। कई जिलों के प्रशासन ने ऐहतियाती आवश्यक कदम उठाए हैं और कहीं से अप्रिय खबर नहीं है। राज्य की राजधानी भोपाल के अलावा ग्वालियर चंबल अंचल, विंध्य अंचल, मालवांचल, निमाड़, महाकौशल, बुंदेलखंड क्षेत्र में भी पूरी तरह से शांति है। अलबत्ता कुछ जिलों और कस्बों में दुकानें आदि ऐहतियातन बंद रहीं और विभन्नि संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपे, जिसमें आरक्षण संबंधी मुद्दों को लेकर विभन्नि बातें रखी गई हैं।

21 Aug 2024, 01:36:19 PM IST

Bharat Bandh Today: अलवर में सफल रहा एससी-एसटी संगठनों का भारत बंद

भारत बंद राजस्थान के अलवर में पूरी तरह सफल रहा। शहर में सभी बाजार बंद रहें। पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। आवश्यक आपातकालीन सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने बंद को देखते हुए पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी। व्यापारिक संगठनों प्रतष्ठिानों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर कर शांतिपूर्ण बंद के रूपरेखा तैयार की थी। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि चप्पा चप्पा पर पुलिस बल तैनात हैं। जिला कलेक्टर ने शक्षिण संस्थानों के अवकाश घोषित किए हैं। पुलिस की ओर से मोबाइल गश्त पुलिस तैनात की गई है।

21 Aug 2024, 01:05:22 PM IST

Bharat Band Today: जहानाबाद में पांच प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए

बिहार में केंद्रीय कॉन्स्टेबल चयन बोर्ड (सीएसबीसी) कई जिलों में पुलिस की विभिन्न इकाइयों में सिपाही पद के लिए बुधवार को भर्ती परीक्षा भी आयोजित कर रहा है। जहानाबाद जिले में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-83 (एनएच-83) पर यातायात अवरुद्ध किया और इस दौरान उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हुई। जहानाबाद नगर थाना के अवर निरीक्षक हुलास बैठा ने पत्रकारों को बताया, "ऊंटा मोड़ के पास एनएच-83 पर यातायात अवरुद्ध करने की कोशिश कर रहे पांच प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।"

21 Aug 2024, 12:41:32 PM IST

Bharat Band Today: कोटा में परीक्षाएं टलीं, राजस्थान के इन जिलों पर खास असर

राजस्थान सरकार बुधवार को जारी भारत बंद को लेकर अलर्ट मोड पर है। खबर है कि जयपुर, दौसा, सवाई माधौपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, भीलवाड़ा, दीग, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, टोंक, नीम का थाना, कोटा, श्रीगंगानगर और चित्तौड़गढ़ के जिला अधिकारियों से स्कूल और कोचिंग सेंटर बंद रखने के लिए कहा गया है। जबकि, कोटा में विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं फिलहाल टाल दी गईं हैं।

21 Aug 2024, 12:37:01 PM IST

Bharat Bandh: राजनीतिक दलों से दूर रहने को कहा

हजारीबाग के बरही चौक पर सड़क जाम कर रहे एससी एसटी के लोगों ने राजनीतिक दलों को उनके आंदोलन से दूर रहने के लिए कहा है। रांची गुमला मार्ग को कटहल मोड़ चौक के पास बंद समर्थकों ने बांस से अवरुद्ध कर दिया है। साथ ही स्थानीय लोग इकट्ठा होकर इस मार्ग से आने जाने वाले को वाहनों को रोक रहे हैं।

21 Aug 2024, 12:04:21 PM IST

Bharat Band Today: झारखंड सीएम ने रद्द किया दौरा

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर बुधवार को आहूत एक दिवसीय भारत बंद का झारखंड में मिलाजुला असर रहा। बंद के कारण सार्वजनिक परिवाहन की बसें सड़कों से नदारद रहीं और स्कूल भी बंद हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हड़ताल के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपना पलामू का दौरा रद्द कर दिया है।

21 Aug 2024, 11:17:26 AM IST

Bharat Bandh Today: भारत बंद के समर्थन में आए अखिलेश यादव

आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है। ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा। शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करनेवालों की मंशा सही होगी। सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा। जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं।

21 Aug 2024, 11:17:09 AM IST

Bharat Bandh Today: चाईबासा में सड़कें जाम

एसटी एससी आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ भारत बंद का पश्चिमी सिंहभूम में मिला-जुला असर रहा। शहर और आस पास की दुकानें बंद रही। छोटे बड़े वाहन सहित बसें नहीं चली। बंद समर्थक सुबह से ही सड़क पर उतर गए है। चाईबासा शहर में प्रवेश करने वाली सभी सड़कों को जाम कर दिया गया है।।

21 Aug 2024, 11:16:16 AM IST

Bharat Bandh Today: कोल्हान में भीम सेना के भारत बंद का दिखा असर, आवागमन ठप

कोल्हान प्रमंडल में भीम सेना के भारत बंद का असर दिखा। बंद समर्थकों ने दुकानें बंद करा दी और वाहनों का आवागमन ठप कर दिया। जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के बडा़बांकी में सड़क जाम को लेकर गाड़ी आगे नहीं बढ़ी। तीनों जिलों में बंद को लेकर लोग सड़कों पर हैं। चाईबासा, चक्रधरपुर, गम्हरिया, जमशेदपुर, घाटशिला में बंद का असर देखा गया।

21 Aug 2024, 11:07:56 AM IST

Bharat Bandh LIVE: ओडिशा में स्कूल-कॉलेज खुले पर दुकानें बंद

ओडिशा के बोलानगीर, सुवर्णपुर, जाजपुर और आंगुल में दुकानें, शॉपिंग मॉल और कई ट्रेडर्स एसोसिएशन ने दलित और आदिवासी संगठनों को समर्थन दिया है। खबरें हैं कि स्कूल और कॉलेज खुले हुए हैं, लेकिन प्रतिष्ठान बंद हैं। लोकसेवा भवन, खरवेला भवन, राजीव भवन समेत भुवनेश्वर में कई स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।

21 Aug 2024, 10:23:21 AM IST

21 August Bharat Bandh: भाजपा नेता बोले- सुप्रीम कोर्ट के फैसला का सम्मान, कांग्रेस फैलाना चाहती है देश में हिंसा

राजस्थान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने ST-SC आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद के बीच क्रीमीलेयर पर कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की बात कही है। एससी-एसटी आरक्षण पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं। भारत बंद के आह्वान पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि भारत बंद करने वाले राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ऑब्जर्वेशन दिया है। इसमें भारत बंद की कोई आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस देश में हिंसा फैलाना चाहती है, जो आरक्षण से वंचित हैं, उन्हें भी फायदा मिलना चाहिए।

21 Aug 2024, 10:00:31 AM IST

Bharat Bandh Today LIVE: ओडिशा में भी प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेनें

ओडिशा में भी कई स्थानों पर भारत बंद का असर नजर आ रहा है। खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने रेलगाड़ियां, बसें रोक ली हैं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शकारियों ने खेतराजपुर स्टेशन पर संबलपुर-पुरी और संबलपुर-रायगढ़ ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोके रखा। वहीं, भुवनेश्वर, संबलपुर, रऊरकेला, रायगढ़ और कई स्थानों पर भी परिवहन पर असर पड़ा है।

21 Aug 2024, 09:45:35 AM IST

Bharat Bandh Today LIVE: अलवर में आंदोलनकारी करा रहे बाजार बंद

राजस्थान के अलवर में भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। स्थानीय बाजारों में दुकानें बंद हैं और सड़कें भी सुनसान नजर आ रही हैं। इधर, जिला कलेक्टर ने कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। खबर है कि पुलिस लगातार बाजार की गश्त पर है और आंदोलनकारी लगातार बाजार बंद करा रहे हैं।

21 Aug 2024, 09:32:34 AM IST

Bharat Band Today LIVE: पटना में ये स्कूल रहेंगे बंद, भारत बंद का असर

भारत बंद को लेकर पटना के कई स्कलों को बुधवार को बंद रखने की घोषणा की गई है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इनमें पटना में डीएवी पब्लिक स्कूल की सभी शाखाएं, डीपीएस, ओपेन माइंडस, बेली रोड शामिल हैं। डाकबंगला चौराहा, अशोक राजपथ, नेहरू पथ, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर पुलिसकर्मियों को चौकस रहने के निर्देश दिये गये हैं। डाकबंगला चौराहा पर कई थानों की पुलिस के अलावा डीएसपी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। फुलवारी में बंद के समर्थन में मंगलवार की शाम बाइक रैली निकाली गई। वहीं अशोक राजपथ पर भी अलग-अलग थाना इलाकों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। दूसरी ओर डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने किसी भी स्कूल को बंद न करने की अपील की है।

21 Aug 2024, 08:57:54 AM IST

Bharat Bandh 2024: बसपा ने 'भारत बंद' का समर्थन किया

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने (SC-ST) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर बुधवार को किए गए 'भारत बंद' के आह्वान का समर्थन किया है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, 'बसपा भारत बंद के आह्वान का समर्थन करती है, क्योंकि भाजपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के आरक्षण विरोधी षड्यंत्र तथा इसे निष्प्रभावी बनाकर खत्म करने की मिलीभगत के कारण एक अगस्त 2024 को एससी-एसटी के उपवर्गीकरण में क्रीमी लेयर से संबंधित उच्चतम न्यायालय के निर्णय के खिलाफ दोनों समुदायों में भारी रोष व आक्रोश है।'

21 Aug 2024, 08:34:53 AM IST

Bharat Bandh Today: बिहार में शुरू हुआ प्रदर्शन, NH 83 रोका

बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को अवरुद्ध किया। SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में दलित और बहुजन संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। कुछ राजनीतिक दलों ने भी इस विरोध प्रदर्शन को लेकर संगठनों का साथ देने का फैसला किया है।

21 Aug 2024, 08:31:47 AM IST

Bharat Bandh Today LIVE: भरतपुर में व्यापारिक संगठन भारत बंद के दौरान प्रतिष्ठान बंद रखेंगे

राजस्थान में भरतपुर के व्यापारिक संगठनों ने बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारिक संगठनों, अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के प्रतिनिधियों और प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी और कई संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

21 Aug 2024, 08:03:05 AM IST

Bharat Bandh Today: NACDAOR बोला- सरकार खारिज कर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स (NACDAOR) ने सरकार से अनुरोध किया है कि इस फैसले को खारिज किया जाए क्योंकि यह अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के संवैधानिक अधिकारों के लिए खतरा है। संगठन एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर संसद द्वारा एक नये कानून को पारित करने की भी मांग कर रहा है जिसे संविधान की नौवीं सूची में समावेश के साथ संरक्षित किया जाए।

21 Aug 2024, 07:36:53 AM IST

Bharat Bandh Today LIVE: क्या खुला रहेगा, क्या बंद

मार्केट और बिजनेस: समिति ने सभी प्रतिष्ठानों से बंद का आह्वान किया है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि बाजार बंद रहेंगे या नहीं। बाजार समितियों की तरफ से बंद को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

परिवहन: खबरें हैं कि मेट्रो समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाओं पर असर पड़ सकता है। कुछ सेवाएं आंशिक रूप से जारी रहेंगी। वहीं, देरी या रद्द होने की भी संभावनाएं हैं।

स्कूल-कॉलेज: स्कूल और कॉलेज खुले रहने की संभावनाएं हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के चलते छात्रों की अटेंडेंस में कमी आ सकती है।

सरकारी दफ्तर और बैंक: कहा जा रहा है कि सरकारी दफ्तर और बैंकों का काम सामान्य रूप से जारी रहेगा। हालांकि, स्टाफ में कमी और सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा होने के कारण कुछ सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। साथ ही जरूरी सेवाएं भी जारी रहेंगी।

आपातकालीन सेवाएं: मेडिकल सेवाएं, ऐम्बुलेंस, पेयजल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रेल सेवाएं और विद्युत सेवाएं चलती रहेंगी।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।