दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता की तलाश में पुलिस दे रही दबिश
Kushinagar News - कुशीनगर में सेवरही उपनगर के सपा नेता अनूप सोनी पर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। हालांकि, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी...
कुशीनगर। सेवरही उपनगर निवासी व सपा नेता पर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पहले से दर्ज मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढाकर लगातार गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। पुलिसिया कार्रवाई तेज होने के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। नगर पंचायत सेवरही के सपा नेता व पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी रहे अनूप सोनी पर एक पिता द्वारा नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किये जाने के आरोप के मामले में सेवरही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए दो टीमों का अलग-अलग गठन कर तलाश तेज कर दी है।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अहम सुराग की तलाश की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सेवरही श्रीप्रकाश राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसकी तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। जल्द ही अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।