Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CHITTORGARH SCHOOL VIDEO Objectionable video of teacher in Chittorgarh goes viral

राजस्थान के स्कूल में गंदी बात, CCTV में कैद हो गई दो टीचर की सारी करतूत

  • जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों ही शिक्षक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। दोनों अलग-अलग जगह उपस्थिति देने को कहा गया। ग्रामीणों की मांग के आधार पर तीन सदस्यों की एक जांच कमेटी गठित कर दी गई।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में शर्मनाक मामला सामने आया है। चितौड़गढ़ के एक स्कूल का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें दो टीचर अश्लील हरकतें करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए अधिकारियों की तीन सदस्यों की टीम गठित की गई है। टीम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों ही टीचर को निलंबित कर दिया गया है। दोनों अलग-अलग जगह उपस्थिति देने को कहा गया। ग्रामीणों की मांग के आधार पर तीन सदस्यों की एक जांच कमेटी गठित कर दी गई, जिसकी जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी में कैद हुई हरकत

शनिवार को गंगरार थाना क्षेत्र के एक गांव के विद्यालय में शिक्षक और शिक्षिका का आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो सामने आया। ग्रामीणों के अनुसार शिक्षक करीब 14 साल से उक्त स्कूल में कार्यरत है। शिक्षिका के साथ उसके संबंधों को लेकर लंबे समय से पूरे गांव में चर्चाएं थीं। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारी ने भी आपत्ति जताई थी।

आरोप है कि शिक्षक ग्रामीणों को सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत पुलिस से करने की धमकी देता था। इस कारण ग्रामीण भी उसके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पाते। तमाम समझाइश के बाद भी संस्था प्रधान अपनी हरकत से बाज नहीं आया। ऐसे में ग्रामीणों ने स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगाए, जिसमें दोनों की हरकत कैद हो गई।

पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद ग्रामीण एकत्र हो गए और गंगरार पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से हटाने और मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक की इस हरकत की वजह से गांव की कई बालिकाएं स्कूल छोड़कर अन्यत्र पढ़ने को मजबूर हैं।

आरोप ये भी है कि शिक्षक छात्राओं से साफ सफाई का काम भी करवाता था, जबकि इसका अलग से फंड मिलता है। ग्रामीणों ने इस मुद्दे को भी कई बार उठाया, लेकिन शिक्षक कानूनी कार्रवाई की बात कहकर डरा देता था। अब वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया और तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित करते हुए जांच कमेटी गठित कर दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें