परिषदीय स्कूल फर्द मुंडेरा व बेलवा सुदामा के बच्चों को मिलेगी तकनीकी शिक्षा
Kushinagar News - कुशीनगर में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बेसिक शिक्षा स्कूलों में बदलाव किए जा रहे हैं। लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम के तहत 6 से 8 कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान और गणित में दक्षता...
कुशीनगर। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप प्रदेश के बेसिक शिक्षा से संचालित स्कूलों में बदलाव किए जा रहे हैं। इसके तहत परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ बच्चों के कौशल विकास पर फोकस किया जाएगा। पहले चरण में प्रदेश भर के प्रत्येक विकास खंड से 2-2 विद्यालयों का चयन हुआ है, जिनमें लर्निंग बाई डूइंग ( करके सीखना) का कार्यक्रम शुरू होगा। मोतीचक विकास खंड से संविलयन विद्यालय फर्द मुंडेरा और बेलवा सुदामा का चयन इसमें हुआ है। लर्निंग बाई डूइंग के प्रशिक्षण के लिए मोतीचक के संविलयन विद्यालय फर्दमुंडेरा से रामवीर सिंह सहायक अध्यापक एवं बेलवा सुदामा से पुष्पेंद्र कुमार सहायक अध्यापक उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ गए हुए हैं।
प्रशिक्षण से लौटकर दोनों अध्यापक लर्निंग बाई डूइंग को धरातल पर उतारकर विद्यालयों में इंजीनियरिंग की नींव तैयार करेंगे। इसके तहत इंजीनियरिंग एंड वर्कशॉप, एनर्जी एंड एनवायरमेंट, एग्रीकल्चर, नर्सरी एंड गार्डनिंग और होम एंड हेल्थ केयर की 60 गतिविधियों को विज्ञान एवं गणित के पाठ्यक्रम में मैप किया गया है।
इसके तहत कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान में दक्ष बनाया जाएगा। इससे विद्यार्थियों का कौशल विकास होगा। फर्द मुंडेरा के 10 होनहारों तथा बेलवा सुदामा के एक होनहार का राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन हुआ, जिन्हें प्रत्येक वर्ष 12 हजार छात्रवृत्ति मिल रही है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक भगवती प्रसाद, प्रवीण मल्ल,खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, समस्त एआरपी एवं शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारियों ने दोनों विद्यालयों के समस्त शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।