रेल फ्रैक्चर होने पर लाल रुमाल दिखाकर रोकी मालगाड़ी
Prayagraj News - प्रयागराज में एक मालगाड़ी गुजरने के दौरान ट्रैक टूटने से बड़ी दुर्घटना टल गई। रामबाबू निषाद नामक ग्रामीण ने लाल रुमाल दिखाकर दूसरी मालगाड़ी को रोका, जिससे हादसा नहीं हुआ। घटना के कारण दो घंटे तक...
प्रयागराज। मालगाड़ी गुजरने के दौरान तेज आवाज के साथ ट्रैक टूटने के बाद बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। ट्रैक टूटने के बाद दूसरी मालगाड़ी को लाल रुमाल दिखाकर रोकने वाले ग्रामीण रामबाबू निषाद ने सतर्कता और समझदारी से बड़ा हादसा होने से बचा लिया। इस घटना के कारण दो घंटे तक गाड़ियों का संचालन बाधित रहा, जिसके बाद मरम्मत कार्य पूरा होने पर यातायात पुनः शुरू हो सका। हालांकि डीएफसी के अधिकारियों का कहना है कि रेलकर्मियों ने ही रेल फ्रैक्चर होने की सूचना दी, जिसके बाद उसे ठीक कराया गया। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह लगभग नौ बजे डेडिकेडेट फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के न्यू ऊंचडीह और मांडा रोड रेलवे स्टेशन के बीच दिघिया ओवरब्रिज के नीचे यह घटना हुई। मालगाड़ी गुजरने के बाद ट्रैक टूट गया। करीब सवा नौ बजे मिर्जापुर से प्रयागराज की ओर आ रही दूसरी मालगाड़ी को देखकर रामबाबू निषाद ने लाल रुमाल दिखाकर ट्रेन को रुकवाया। लोको पायलट ने ट्रेन रोकने के बाद ट्रैक की स्थिति देखी और रामबाबू निषाद की प्रशंसा भी की। घटना के बाद डीएफसी की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक की मरम्मत की। अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक पर रेल फ्रैक्चर हुआ था, जिसे सर्दी के दिनों में सामान्य घटना माना जाता है। इसे तत्काल ठीक कर यातायात सुचारू कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।