बुक माय शो को कुणाल कामरा ने खूब सुनाया, मलप्पुरम को अलग देश बताने पर बवाल; टॉप-5
- कुणाल कामरा कार्यक्रम के दौरान एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष किया। उन्होंने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक हिंदी गाने का पैरोडी इस्तेमाल किया जिसमें उन्होंने शिंदे को कथित तौर पर गद्दार कहा था।

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोमवार को ओपन लेटर लिखर ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल बुक माय शो पर निशाना साधा। दरअसल, पोर्टल ने कामरा के कंटेंट को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है और कलाकारों की सूची में भी उनका नाम नहीं है। अब कॉमेडियन ने पोर्टल से अपने शो के लिए एकत्र किए गए दर्शकों की कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन मांगी है। वहीं, दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में लू चल रही है। सोमवार को भी दिल्ली में कई जगहों पर लू की स्थिति देखी गई। दिल्ली में सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के रिज और आयानगर इलाके में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...
आम आदमी को बड़ा झटका: ₹50 महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, सरकार का ऐलान
महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को तगड़ा झटका लगा है। केंद्रीय तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को बताया कि रसोई गैस या घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। सब्सिडी वाले और सामान्य श्रेणी के ग्राहकों दोनों के लिए कीमत में बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें कल मंगलवार, 8 अप्रैल से लागू होंगी। पढ़ें पूरी खबर…
बुक माय शो ने किया ब्लॉक तो भड़के कुणाल कामरा, 2 पेज की चिट्ठी लिखकर खूब सुनाया
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोमवार को ओपन लेटर लिखर ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल बुक माय शो पर निशाना साधा। दरअसल, पोर्टल ने कामरा के कंटेंट को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है और कलाकारों की सूची में भी उनका नाम नहीं है। अब कॉमेडियन ने पोर्टल से अपने शो के लिए एकत्र किए गए दर्शकों की कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन मांगी है। पढ़ें पूरी खबर…
मुस्लिम बहुल मलप्पुरम को बता दिया अलग देश, हिंदू नेता के बयान पर सियासी बवाल
एसएनडीपी योगम के महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन ने केरल के मुस्लिम बहुल जिले मलप्पुरम को एक अलग देश बताकर विवाद खड़ा कर दिया। इस बयान पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) सहित कई समूहों की तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं। हालांकि, नटेसन ने बाद में अपने बयान का बचाव किया और कहा कि आलोचकों ने उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया। पढ़ें पूरी खबर…
दिल्ली में लू का अटैक; 41°C तापमान, सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड, यलो अलर्ट
दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में लू चल रही है। सोमवार को भी दिल्ली में कई जगहों पर लू की स्थिति देखी गई। दिल्ली में सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के रिज और आयानगर इलाके में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञानियों की मानें तो दिल्ली में साल 2022 के बाद अप्रैल महीने में लू की स्थितियां देखी गईं। पढ़ें पूरी खबर…
तेल के दाम घट रहे, ब्याज दरें घट रहीं; हाहाकार के बीच ट्रंप बोले- टैरिफ दांव सही
एशिया और यूरोप के शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ प्लान को सही कदम करार दिया है और कहा है कि तेल की कीमतें कम हो गई हैं, ब्याज दरें कम हो गईं है और कोई मुद्रास्फीति भी नहीं रह गई है। इतना ही नहीं ट्रम्प ने अपने अपने टैरिफ दांव का बखान करते हुए कहा कि अमेरिकी छूट का सबसे बड़े दुरूपयोगकर्ता चीन पर आयात शुल्क लगाने के बाद से चीनी बाजार में भारी गिरावट आई है। पढ़ें पूरी खबर…