जिंदगी की नहीं, किसान की परवाह; जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 43वें दिन भी जारी, दवा से इनकार
- डल्लेवाल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता कृषि सुधार है। मेरी जिंदगी और सेहत तो बाद की बात हैं। हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस नवाब सिंह, पूर्व डीजीपी बीएस संधू, अर्थशास्त्री बीएस घुम, कृषि एक्सपर्ट देविंदर शर्मा और पंजाब किसान आयोग के चेयरपर्सन सुखपाल को सुप्रीम कोर्ट ने तय कमेटी में शामिल किया है।
बीते करीब डेढ़ महीने से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी से मुलाकात की। इस दौरान डल्लेवाल ने साफ कर दिया कि मेरे लिए किसानों का हित पहले है और सेहत दूसरे नंबर पर है। उन्होंने 42 दिनों से जारी अनशन ना तोड़ने पर अडिग रहने की बात कही। इसके अलावा अस्पताल जाकर मेडिकल सुविधा लेने के प्रस्ताव को भा खारिज कर दिया। डल्लेवाल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता कृषि सुधार है। मेरी जिंदगी और सेहत तो बाद की बात हैं। हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस नवाब सिंह, पूर्व डीजीपी बीएस संधू, अर्थशास्त्री बीएस घुम, कृषि एक्सपर्ट देविंदर शर्मा और पंजाब किसान आयोग के चेयरपर्सन सुखपाल सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने बातचीत के लिए तय कमेटी में शामिल किया है।
कमेटी के मेंबर दोपहर को करीब सवा 3 बजे खनौरी बॉर्डर पहुंचे, लेकिन किसान नेता से महज 10 मिनट की ही बात हो सकी। वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी सोमवार को सुनवाई हुई थी, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एनके सिंह की बेंच ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि कुछ हल निकल जाएगा। लेकिन किसान नेता के अड़ियल रुख के आगे किसी की चलती नहीं दिख रही। लंबी चली मशक्कत के बाद किसान नेता ने कमेटी से मुलाकात तो कर ली, लेकिन यह भी साफ कर दिया कि अनशन जारी रहेगा और मेडिकल सुविधा भी नहीं लेंगे। अनशन स्थल पर ही जस्टिस नवाब सिंह ने किसानों से भी बात की और फिर डल्लेवाल से मिलने के लिए टेंट सिटी पहुंचे।
इस दौरान किसान डल्लेवाल की सेहत के लिए चिंतित दिखाई दिए। जस्टिस नवाब सिंह से एक किसान ने तो यहां तक अपील की कि आप लोग जल्दी से उन्हें राजी कर लेंगे, वरना हम लोग अपना नेता खो देंगे। वहीं जब कमेटी के सदस्य मिलने पहुंचे तो डल्लेवाल ने अनशन तोड़ने या फिर स्वास्थ्य लाभ लेने से बिलकुल इनकार कर दिया। डल्लेवाल ने कहा, ‘क्या मैं एक आग्रह कर सकता हूं? मुझे 42 दिन हो चुका है। यदि भगवान मेरे साथ हैं तो कुछ नहीं होगा। मेरी एक ही बात है कि यदि सरकार किसानों पर कुछ दया दिखाती है तो फिर मुझे यह सब करने की जरूरत ही नहीं है। सरकार को समय-समय पर अपने वादे पूरे करने चाहिए। मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि सरकार से कहें कि हमारी मांगों को मान ले ताकि मुद्दों का समाधान हो सके।’
वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत सोमवार शाम को ‘बिगड़ गई’ और उनका रक्तचाप गिर गया। प्रदर्शन स्थल पर मौजूद चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। चिकित्सकों ने बताया कि डल्लेवाल का रक्तचाप 80/56 तक गिर गया है और इसमें उतार-चढ़ाव हो रहा है। डॉ. अवतार सिंह ने कहा, ‘उनकी हालत बिगड़ गई है। उनका रक्तचाप तेजी से गिरा है। उनकी हालत देखकर हम चिंतित हैं। हम उन्हें कोई चिकित्सकीय सहायता नहीं दे सकते।’ गैर सरकारी संगठन ‘5 रिवर्स हार्ट एसोसिएशन’ की टीम में शामिल सिंह ने कहा, ‘हमने उनके पैर ऊपर किए जिसके बाद उनके रक्त प्रवाह में थोड़ा सुधार हुआ।’ उन्होंने बताया कि डल्लेवाल के रक्तचाप में उतार-चढ़ाव हो रहा है।