Hindi Newsदेश न्यूज़Anil Vij angry over Jagjit Singh Dallewal ill health said What event Punjab government waiting

पंजाब सरकार को किस घटना का इंतजार है? जगजीत सिंह डल्लेवाल की खराब तबीयत पर भड़के अनिल विज

  • किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत को लेकर विज ने कहा कि आखिर पंजाब सरकार किस अनहोनी के इंतजार में है। सुप्रीम कोर्ट उन्हें निर्देश दे चुका है लेकिन इसके बाद भी वह कुछ करना नहीं चाहते।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on

आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। ऐसे में हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार के ऊपर निशाना साधा है। विज ने कहा कि आखिर पंजाब सरकार किस अनहोनी का इंतजार कर रही है। राज्य सरकार डल्लेवाल के ऊपर सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिए हैं उनका पालन क्यों नहीं कर रही है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से डल्लेवाल के आमरण अनशन के दौरान उन्हें सभी मेडीकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा था। लेकिन पंजाब सरकार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने में असमर्थ रही।

विज ने पंजाब की मान सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर उनकी मंशा क्या है? इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट एक समिति बना चुका है। कोर्ट ने निर्देश भी दिए हैं कि क्या करना चाहिए लेकिन इसके बाद भी वे(पंजाब सरकार) इसका पालन नहीं कर रहे हैं। शायद वे किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इतना तय है कि इससे पंजाब कि स्थिति और भी खराब हो जाएगी।

दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से संबंधित याचिका को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया। जस्टिस सुर्यकांत और जस्टिस एनके सिंह की पीठ को पंजाब सरकार की तरफ से बताया गया कि किसानों को बातचीत के लिए कोर्ट द्वारा बनाई गई समिति से मिलने के लिए मना लिया गया है। इसके बाद कोर्ट ने इस सुनवाई को शुक्रवार तक के लिए टाल दिया।

ये भी पढ़ें:अब बोल भी नहीं पा रहे डल्लेवाल, डॉक्टर बोले- अनशन तोड़ने पर भी खतरा
ये भी पढ़ें:किसान महापंचायत के बाद और बिगड़ी किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत, दौड़ पड़े अधिकारी

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को डल्लेवाल को मेडीकल सहायता उपलब्ध कराने और अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा था। इस आदेश का पालन करने में पंजाब सरकार असमर्थ रही थी। जिसे लेकर कोर्ट ने 20 दिसंबर को पंजाव के मुख्य सचिव और पंजाब के डीजीपी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर कर सुनवाई करनी शुरू कर दी थी। संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक जगजीत सिंह डल्लेवाल न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत किसानों की अन्य मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे हैं। उनका यह अनशन 26 नवंबर से शुरू हुआ था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें