IPS officer booked for raping a Dalit Doctor pretext marriage शादी का झांसा देकर दलित डॉक्टर से रेप, आईपीएस अधिकारी के खिलाफ दर्ज हो गया केस, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIPS officer booked for raping a Dalit Doctor pretext marriage

शादी का झांसा देकर दलित डॉक्टर से रेप, आईपीएस अधिकारी के खिलाफ दर्ज हो गया केस

  • शादी का झांसा देकर रेप करने को लेकर एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ नागपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि आईपीएस ने उनका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया है।

Ankit Ojha हिन्दुस्तान टाइम्सSun, 13 April 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा देकर दलित डॉक्टर से रेप, आईपीएस अधिकारी के खिलाफ दर्ज हो गया केस

नागपुर पुलिस ने एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ दलित डॉक्टर से शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने डॉक्टर से शादी का वादा किया और फिर उनका शारीरिक और मानसिक शोषण किया।

नागपुर पुलिस के मुताबिक यवतमाल के रहने वाले दर्शन दुगाड (30 साल) अक्कालकुवा में सब डिविजनल पुलिस ऑफिर के पद पर तैनात हैं। वहीं पीड़िता 28 साल की त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। दोनों सोशल मीडिया के जरिए करीब आए थे। शिकायत में कहा गया है कि पीड़िता की मां की मौत होने के बाद आईपीएस अधिकारी ने उनकी मदद की और फिर दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए। आरोप लगाया गया कि बाद में दर्शन महिला को प्रताड़ित करने लगे।

पीड़िता ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने कहा था कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास करने में मदद करेंगे। उन्होंने शादी का वादा भी किया। इसके बाद दोनों की मिलना जुलना शुरू हो गया। वे कई बार नागपुर, केरल और हैदराबाद में मिले। पीड़िता ने कहा कि मिलने के दौरान अधिकारी ने उनका यौन उत्पीड़न किया।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में कम हुआ अपराध; 2025 में रेप, हत्या और डकैती जेसे कितने मामले दर्ज हुए?
ये भी पढ़ें:नाबालिग से रेप और हत्या, अब आरोपी विशाल गवली ने जेल के टॉइलट में लगा ली फांसी

शिकायत के मुताबिक नागपुर के अशोक चौक स्थित एक होटल में महिला डॉक्टर का यौन उत्पीड़न किया गया। इसके बाद आईपीएस अधिकारी की चचेरी बहन ने जाति के आधार पर डॉक्टर का मानसिक उत्पीड़न किया। दर्शन की बहन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।

इमामबाड़ा पुलिस स्टेशन के इन्सपेक्टर राहुल शिरे ने बताया कि जाति आधारित उत्पीड़न के आरोप में दुगाड की बहन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अगर आरोप सिद्ध होते हैं तो आरोपी को कम से कम 10 साल कैद की सजा भी हो सकती है। इसे बढ़ाकर उम्रकैद भी किया जा सकता है।

India vs Pakistan operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।