Hindi Newsदेश न्यूज़Indian Railway set ups War Room at Rail Bhawan in New Delhi amid Maha Kumbh 2025 live telecast from 9 stations

महाकुंभ के लिए रेल भवन में बना ‘वॉर रूम’, प्रयागराज के 9 स्टेशनों का दिल्ली में सीधा प्रसारण और निगरानी

Maha Kumbh 2025: स्क्रीन पर सीधे प्रसारण की 24 घंटे निगरानी के लिए ‘वॉर रूम’ में दो दर्जन से अधिक रेलवे अधिकारियों और विशेषज्ञों को विभिन्न पालियों में तैनात किया गया है।

Pramod Praveen भाषा, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on

Maha Kumbh 2025: रेल मंत्रालय द्वारा दिल्ली स्थित रेल भवन में एक ‘वॉर रूम’ स्थापित किया गया है जो प्रयागराज के नौ स्टेशनों और आसपास के इलाकों में लगाए गए कैमरों के जरिये विभिन्न ट्रेन की आवाजाही और यात्री सेवाओं के बारे में सातों दिन 24 घंटे सीधी जानकारी मुहैया कराएगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही। मंत्रालय ने देश भर से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था की है। इसने स्क्रीन पर सीधे प्रसारण की 24 घंटे निगरानी के लिए ‘वॉर रूम’ में वाणिज्यिक, तकनीकी, सुरक्षा आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक रेलवे अधिकारियों और विशेषज्ञों को विभिन्न पालियों में तैनात किया है।

इसके अलावा संबंधित कर्मचारियों को सलाह दी गई है कि जरूरत पड़ने पर सुधारात्मक कदम उठाएं। नौ स्टेशन जहां देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं उनमें प्रयागराज, नैनी, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, प्रयागराज रामबाग स्टेशन और झूंसी स्टेशन शामिल हैं।

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना और प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा, ‘‘सीधे प्रसारण की निगरानी कई स्तरों पर की जा रही है और सबसे ऊंचा स्तर नयी दिल्ली के रेल भवन में है। पहला स्तर प्लेटफॉर्म निगरानी रूम है जहां स्क्रीन प्लेटफॉर्म पर स्थापित कैमरों से सीधा प्रसारण कर रही है। इसके बाद स्टेशन की निगरानी आती है जहां एक स्टेशन के कई प्लेटफॉर्म की निगरानी की जा रही है। इसी तरह मंडल, जिला और जोनल स्तर पर भी निगरानी की जा रही है।’’

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में स्नान कर रहे थे एनसीपी नेता, त्रिवेणी संगम में ही हो गई मौत
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में त्रिशूल और तलवार लेकर निकले किन्नर संत
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वायरल हर्षा का संतों संग शाही स्नान, रथ से पहुंचीं संगम, देखिए फोटो
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में लॉरेन पॉवेल जॉब्स को क्या हुआ? भीड़भाड़ देख हाल बुरा, हो गई एलर्जी

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में ‘वॉर रूम’ जिला अधिकारियों और रेलवे अधिकारियों के बीच प्रभावी समन्वय की सुविधा प्रदान कर रहा है, जिससे तत्काल सहायता और परिचालन दक्षता सुनिश्चित हो रही है।’’ रेलवे के अनुसार, भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों के साथ-साथ अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, मलेशिया, इंडोनेशिया, कनाडा और मैक्सिको सहित 100 से अधिक देशों के श्रद्धालु महाकुंभ में भाग लेंगे। महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने में भारतीय रेलवे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें