Hindi Newsदेश न्यूज़ncp leader mahesh kothe died during holy bath in mahakumbh triveni sangam

महाकुंभ में स्नान कर रहे थे एनसीपी नेता, त्रिवेणी संगम में ही हो गई मौत; सामने आई वजह

  • एनसीपी नेता महेश कोठे मकर संक्रांति के मौके पर त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे थे। इस दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Ankit Ojha भाषाTue, 14 Jan 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on

सोलापुर के पूर्व महापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता महेश कोठे की मंगलवार को प्रयागगाज के त्रिवेणी संगम पर स्नान करते समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। उनके करीबी ने यह जानकारी दी। वह 60 वर्ष के थे। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम पर हुई।

उन्होंने कहा, 'कोठे (मकर संक्रांति पर) अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम गए थे। नदी के पानी में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।' कोठे का पार्थिव शरीर बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए सोलापुर लाया जाएगा। कोठे ने 20 नवंबर को सोलापुर (उत्तर) से भाजपा के विजय देशमुख के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में लॉरेन पॉवेल जॉब्स को क्या हुआ? भीड़भाड़ देख हाल बुरा, हो गई एलर्जी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में हार्ट अटैक से संत की गई जान, 3000 से अधिक मरीज पहुंचे OPD

कोठे के परिवार में पत्नी और एक बेटा है। प्रयागराज में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। विभिन्न अखाड़ों के संतों ने मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ में पहला अमृत स्नान किया। सुबह 8:30 बजे तक 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। एनसीपी (SP) के प्रमुख शरद पवार ने कोठे के निधन पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरे पुराने सहयोगी महेश कोठे का प्रयागराज में निधन हो गया। महेश कोठे का सोलापुर शहर के सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव था। उनके निधन से सोलापुर ने एक गतिशील और समर्पित कार्यकर्ता खो दिया। हम सभी दुख की इस घड़ी में कोठे परिवार के साथ खड़े हैं। हार्दिक संवेदना!”

अगला लेखऐप पर पढ़ें