Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़CJI Chandrachud During Kolkata Rape Murder Case What He Says After Which He Apologise

CJI चंद्रचूड़ ने कोलकाता रेप केस की सुनवाई के दौरान ऐसा क्या कहा, जिसके बाद मांगी माफी

  • CJI Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता कांड की सुनवाई चल रही थी और सीजेआई चंद्रचूड़ आरजी कर मेडिकल कॉलेज के नाम का गलत उच्चारण कर रहे थे। वे आरजी कर को आरजी कार-आरजी कार कह रहे थे।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 03:00 PM
share Share

CJI Chandrachud News: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस की सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को भी सुनवाई हुई। इस दौरान, सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच ने क्राइम सीन, सबूत आदि को लेकर बंगाल सरकार से कई तीखे सवाल भी पूछे। सुनवाई के दौरान एक समय ऐसा आया जब सीजेआई चंद्रचूड़ ने अपनी एक गलती की वजह से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगता हूं।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता कांड की सुनवाई चल रही थी और सीजेआई चंद्रचूड़ आरजी कर मेडिकल कॉलेज के नाम का गलत उच्चारण कर रहे थे। वे आरजी कर को आरजी कार-आरजी कार कह रहे थे। इसके बारे में सुप्रीम कोर्ट के जज ऋषिकेश रॉय ने इस बारे में उन्हें बताया, जिसके बाद सीजेआई चंद्रचूड़ ने अपने उच्चारण को सही करके माफी मांगी। एनडीटीवी के अनुसार, सुनवाई के दौरान एक एडवोकेट ने बताया कि वह अस्पताल में काम करने वाले जूनियर डॉक्टर्स की ओर से पेश हुई हैं, तो सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि वैसे जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने मुझे बताया है कि आप बार-बार कार, कार कह रहे हैं, जबकि यह कर है। मैं माफी मांगता हूं।

बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज पिछले दिनों एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस के बाद चर्चा में आ गया है। इस मामले में संजय रॉय नामक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और सीबीआई ने उसका हाल ही में साइकोएनालिसिस टेस्ट भी करवाया, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। सामने आया कि वह न सिर्फ यौन विकृत मानसिकता वाला है, बल्कि जानवरों जैसी प्रवृत्ति भी है। आरजी मेडिकल कॉलेज की स्थापना साल 1886 में हुई थी। आजादी मिलने के बाद इसका नाम इसके फाउंडर डॉ. राधा गोविंदा कर के नाम पर रख दिया गया। पश्चिम बंगाल सरकार की देख-रेख में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का संचालन होता है।

सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद एम्स दिल्ली की हड़ताल खत्म

ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई वीभत्स घटना के बाद से ही देशभर के अस्पतालों में डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली स्थित एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर भी कई दिनों से हड़ताल पर थे, जिसके बाद इसे वापस ले लिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने की अपील की है। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''राष्ट्र के हित में और जन सेवा की भावना से, एम्स, नई दिल्ली में आरडीए ने 11 दिन की हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट की अपील और निर्देश के जवाब में आया है। हम आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना का संज्ञान लेने और देश भर में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के व्यापक मुद्दे को संबोधित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के प्रति अपनी सराहना व्यक्त करते हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें