Bengal BJP leader Dilip Ghosh wife son found dead in new town flat बंगाल में फ्लैट में मृत मिला BJP नेता दिलीप घोष की पत्नी का बेटा, मां ने बीते महीने ही की थी दूसरी शादी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsBengal BJP leader Dilip Ghosh wife son found dead in new town flat

बंगाल में फ्लैट में मृत मिला BJP नेता दिलीप घोष की पत्नी का बेटा, मां ने बीते महीने ही की थी दूसरी शादी

भाजपा कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार का बेटा कोलकाता के एक फ्लैट में मृत पाया गया है। रिंकू मजूमदार ने बीते माह अप्रैल में बीजेपी नेता दिलीप घोष से शादी रचाई थी जिसकेबाफ वे सुर्खियों में आ गई थीं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
बंगाल में फ्लैट में मृत मिला BJP नेता दिलीप घोष की पत्नी का बेटा, मां ने बीते महीने ही की थी दूसरी शादी

भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के पिछले विवाह से हुआ बेटा अपने फ्लैट में मृत अवस्था में पाया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि न्यू टाउन इलाके में एक फ्लैट से मंगलवार को श्रींजय का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय श्रींजय मजूमदार के शव को नजदीकी निजी अस्पताल में ले जाया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मौत के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “मौत की वजह अभी पता नहीं है। यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। हम मामले की जांच कर रहे हैं।” पुलिस के ने शुरुआती जांच में आत्महत्या की संभावना जताई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है।

फिलहाल पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि रिंकू मजूमदार की तरफ से या परिवार के किसी भी अन्य सदस्य की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। बता दें कि भाजपा की महिला इकाई की नेता रिंकू पिछले महीने एक निजी समारोह में 61 वर्षीय दिलीप घोष के साथ शादी करने के बाद सुर्खियों में आई थीं। हालांकि दोनों ने यह विवाह बेहद सादगी भरे समारोह में किया था। शादी में कोई हाई प्रोफाइल नेता भी नहीं पहुंचे थे।