पलामू के 19 विद्यार्थियों का हुआ चयन
पलामू के विभिन्न स्कूलों के 19 छात्र-छात्राओं का चयन शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को मॉडल की समीक्षा सह कार्यशाला...

मेदिनीनगर। पलामू के विभिन्न स्कूलों के 19 छात्र-छात्राओं का चयन शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन किया गया। मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल )के प्रशाल में राज्य में छात्र-छात्राओं की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले मॉडल के समीक्षा सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश के निर्देश पर जिला स्तर पर मॉडलों की समीक्षा सह कार्यशाला का आयोजन डीइओ कार्यालय के प्रधान लिपिक अरूण गिरि के देखरेख में संपन्न हुआ। जिला स्तर पर चयनित छात्र-छात्राएं 16 मई को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतिभागिता में हिस्सा लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।