assam to get own satellite CM himanta biswa sarma says Talks going on with ISRO पहली बार इस राज्य को मिलेगा अपना उपग्रह, बताया- क्या होगा काम, ISRO से चल रही बात, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsassam to get own satellite CM himanta biswa sarma says Talks going on with ISRO

पहली बार इस राज्य को मिलेगा अपना उपग्रह, बताया- क्या होगा काम, ISRO से चल रही बात

  • असम देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जिसका अपना उपग्रह होगा। सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा कि इसके लिए इसरो से बातचीत चल रही है।

Gaurav Kala भाषा, गुवाहाटीMon, 10 March 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
पहली बार इस राज्य को मिलेगा अपना उपग्रह, बताया- क्या होगा काम, ISRO से चल रही बात

देश में पहली बार किसी राज्य का अपना उपग्रह होगा। जल्द ही ऐसा करने वाला असम देश का पहला राज्य बनने वाला है। असम सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि उसका अपना उपग्रह होगा, जिससे सीमा पर निगरानी रखने के अलावा महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए आंकड़े एकत्र करने में मदद मिलेगी।

असम की वित्त मंत्री अजंता नियोग ने 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बाद में दावा किया कि असम देश का पहला राज्य होगा जिसके पास अपना उपग्रह होगा।

नियोग ने अपने बजट भाषण में कहा, “भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के इन-स्पेस (भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र) के सहयोग से, हम महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए डेटा का निरंतर, विश्वसनीय प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए अपना स्वयं का उपग्रह ‘असमसैट’ स्थापित करना चाहते हैं।’’

ये भी पढ़ें:हिमंत बिस्वा सरकार गरीबों के अकाउंट में डालेगी पैसे, कितनी मिलेगी मदद;पूरी डिटेल

मुख्यमंत्री ने बाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यदि हमारे पास अपना उपग्रह होगा, तो यह हमें बता सकेगा कि क्या कोई विदेशी अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास कर रहा है, आने वाली बाढ़ के बारे में पूर्व सूचना दे सकेगा, मौसम संबंधी रिपोर्ट में मदद कर सकेगा, जिससे हमारे किसानों को लाभ होगा।’’