Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Samay Raina in US Ranveer Allahbadia Problem Increased Mumbai Police Sent Notice Summon

अमेरिका में समय रैना, पुलिस ने 5 दिनों में पूछताछ के लिए बुलाया; इलाहाबादिया की भी मुश्किलें बढ़ीं

समय रैना को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इस समय रैना अमेरिका में हैं। वहीं, असम पुलिस की एक टीम भी जांच के सिलसिले में मुंबई में है और उन्होंने भी रणबीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 13 Feb 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका में समय रैना, पुलिस ने 5 दिनों में पूछताछ के लिए बुलाया; इलाहाबादिया की भी मुश्किलें बढ़ीं

अश्लील और आपत्तिजनक कमेंट्स करके फंसे कॉमेडियन समय रैना और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। महाराष्ट्र साइबर विभाग और मुंबई पुलिस ने समय रैना को अगले पांच दिनों में उनके सामने पेश होने के लिए कहा है। हालांकि, रैना अमेरिका में हैं और उन्होंने जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है। साइबर सेल और मुंबई पुलिस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इलाहाबादिया द्वारा रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर की गई टिप्पणी के संबंध में अलग-अलग जांच कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने रैना को 17 फरवरी से पहले अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा है, जबकि साइबर सेल ने उन्हें 18 फरवरी को तलब किया है।

इसके अलावा, असम पुलिस की एक टीम भी जांच के सिलसिले में मुंबई में है और उन्होंने भी रणबीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। असम पुलिस की टीम ने गुरुवार को महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों से भी मुलाकात की है। पुलिस तीन अन्य पैनलिस्टों- कॉमेडियन और होस्ट समय रैना, कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा और कॉमेडियन जसप्रीत सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाएगी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि गुवाहाटी पुलिस ने 10 फरवरी को इन पांच यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के खिलाफ अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के लिए एक एफआईआर दर्ज की थी।

इससे पहले, मुंबई पुलिस ने इस मामले में अपूर्वा मखीजा सहित सात लोगों के बयान दर्ज किए थे। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इलाहाबादिया और रैना सहित 40 से अधिक लोगों को तलब किया है और उन्हें यूट्यूब रियलिटी शो में इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों पर दर्ज मामले की जांच में शामिल होने के लिए कहा है। मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने वाली साइबर पुलिस ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्रभावित और इंडियाज गॉट लेटेंट के पिछले एपिसोड में भाग लेने वाले गेस्ट्स और जजेस सहित अन्य को नोटिस जारी किए।

ये भी पढ़ें:मुव्वर फारूकी ने समय रैना के लिए किया पोस्ट, लिखा- जितना दबाओगे उतना…
ये भी पढ़ें:ये हैं टॉप 10 इन्फ्लुएंसर्स, लिस्ट से गायब हुए रणवीर तो इस पर हैं समय रैना

बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 16 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह इंडियाज गॉट लेटेंट शो में माता-पिता और सेक्स पर उनकी विवादास्पद टिप्पणियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुश्किल में पड़ गए और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शालीनता पर बड़ी बहस छिड़ गई। उन्होंने एक वीडियो माफी जारी करके स्थिति को शांत करने की कोशिश की, जिसमें उन्होंने अपनी टिप्पणी को निर्णय में चूक बताया, लेकिन मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने संसद में भी इस मुद्दे को उठाया है और सोशल मीडिया को विनियमित करने के लिए एक कानून बनाने की मांग की है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मंगलवार को इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी के साथ-साथ शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 17 फरवरी को नई दिल्ली में अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें