पूर्व डीजीपी ने बृजलाल ने ट्रेनी डीएसपी और इंस्पेक्टरों की ली क्लास
Moradabad News - डॉ. भीमराव आम्बेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी में एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन हुआ। इसमें पूर्व डीजीपी बृजलाल ने डीएसपी और इंस्पेक्टरों को नए कानूनों और उनके कार्यान्वयन के बारे में बताया। उन्होंने...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 16 May 2025 01:22 PM
डॉ. भीमराव आम्बेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी में शुक्रवार को विशेष ट्रेनिग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व डीजीपी राज्यसभा सांसद बृजलाल मुख्य वक्ता के रूप में ट्रेनी डीएसपी और इंस्पेक्टरों की क्लास ली। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। साथ ही नए कानूनों एयर उसके अनुसार काम करने का तरीका भी बताया। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान गंभीरता से हर विषय को समझने और सीखने पर जोर दिया। क्लास में एडीजी अकादमी राजीव संभरवाल, एसपी सुशील कुमार, एएसपी महेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।