Microsoft Introduces New Voice Command Feature Hey Copilot for Windows Users तकनीक 30 : विंडोज में काम करेगा ‘हे, को-पायलट फीचर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMicrosoft Introduces New Voice Command Feature Hey Copilot for Windows Users

तकनीक 30 : विंडोज में काम करेगा ‘हे, को-पायलट फीचर

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज यूज़र्स के लिए नया वॉयस कमांड फीचर 'हे, को-पायलट' पेश किया है। यह फीचर फिलहाल विंडोज इंसाइडर प्रोग्राम में शामिल यूजर्स के लिए है। डिवाइस अनलॉक होने पर इसे सक्रिय किया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
तकनीक 30 : विंडोज में काम करेगा ‘हे, को-पायलट फीचर

एजेंसी। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज यूज़र्स के लिए एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू किया है, जिसमें अब केवल ‘हे, को-पायलट कहकर को-पायलट को एक्टिवेट किया जा सकता है। यह वॉयस कमांड फीचर फिलहाल विंडोज इंसाइडर प्रोग्राम में शामिल यूजर्स के लिए उपलब्ध है और डिवाइस अनलॉक होने पर ही कार्य करेगा। ‘हे, को-पायलट बोलने पर स्क्रीन के निचले हिस्से में एक फ्लोटिंग वॉयस दिखाई देगा या हल्की सी आवाज सुनाई देगी। यह फीचर डिफॉल्ट रूप से चालू नहीं होगा। इसे एक्टिवेट करने के लिए को-पायलट ऐप में जाकर फीचर को ऑन करना होगा। बातचीत खत्म करने के लिए ‘एक्स दबाएं या कुछ देर निष्क्रिय रहने पर यह अपने आप बंद हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।