Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMunawar Faruqui supports samay raina amid ranveer allahbadia says rt jo hai woh spring ki hai

मुनव्वर फारूकी ने समय रैना के लिए किया पोस्ट, लिखा- जितना दबाओगे उतना…

  • इंडियाज गॉट लैटेंट में हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बीच मुनव्वर फारूकी ने समय रैना को हिम्मत देने के लिए एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि समय अब और मजबूत होकर उभरेंगे क्योंकि आर्ट स्प्रिंग जैसी होती है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
मुनव्वर फारूकी ने समय रैना के लिए किया पोस्ट, लिखा- जितना दबाओगे उतना…

बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी ने समय रैना के सपोर्ट में पोस्ट में किया है। मुनव्वर फारूकी स्टैंडअप कॉमेडियन भी हैं। पहले उनका नाम भी कॉन्ट्रोवर्सीज में आ चुका है। मुनव्वर ने लिखा है कि समय रैना अब और मजबूत बनकर उभरेंगे। आर्ट की तुलना उन्होंने स्प्रिंग से की है। बता दें कि टीवी इंडस्ट्री के कई लोग समय के सपोर्ट में हैं।

मुनव्वर ने लिखा ये पोस्ट

मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है। इसमें समय लिखकर किस वाला इमोजी बनाया है। साथ में लिखा है आर्ट स्प्रिंग की है। जितना दबाओगे उतना उठेगा। लास्ट में लिखा है, मेरा G मजबूत बनकर उभरेगा। आप देखेंगे।

ये भी पढ़ें:समय रैना से पहले विवादों में फंसे ये बड़े कॉमेडियन, एक ने काटी 37 दिनों की जेल

फंस चुके हैं मुनव्वर

मुनव्वर फारूकी भी अपने जोक्स की वजह से मुश्किल में पड़ चुके हैं। उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप था। मुनव्वर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुए। उन्हें अरेस्ट किया गया और कुछ वक्त जेल में भी गुजारना पड़ा था। मुनव्वर से पहले अली गोनी, पूनम पांडे, उर्फी जावेद और राखी सावंत भी समय रैना को सपोर्ट कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें