MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में लू तो कुछ शहरों में बारिश से राहत, 19 मई से IMD का मौसम पर बड़ा अपडेट
मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में गर्म हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ाएंगी। इसी के साथ ही लू चलने पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की लोगों से अपील की है कि हीट वेव के दौरान सावधानी बरतें।

MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी के पूर्वानुमान की बात मानें तो मध्य प्रदेश-एमपी के कुछ शहरों में 19 मई से बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश होने की वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बरसात के साथ ही लोगों को तपती गर्मी से राहत जरूर मिलेगी।
जबकि, मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में गर्म हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ाएंगी। इसी के साथ ही लू चलने पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की लोगों से अपील की है कि हीट वेव के दौरान सावधानी बरतें। एमपी में मई महीने के तीसरे हफ्ते में भी मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कुछ शहरों में तापमान के 40 डिग्री के पार पहुंचने पर लोगों का जमकर पसीना निकल रहा है।
तो दूसरी ओर, कुछ शहरों में बरसात के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। इसी के बीच आईएमडी की ओर से 19 मई से मौसम पूर्वानुमान पर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की बात मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के ऐक्टिव होने की वजह से 19 मई से कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की बात मानें तो आने वाले दो से तीन दिनों तक कुछ शहरों में हीट वेव लोगों को राहत देगी, जबकि कुछ शहरों में बारिश से राहत मिलेगी।
इन जिलों में चल सकती है लू और बारिश से राहत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, मुरैना, सीधी, खजुराहो, छतरपुर, भिंड, गुना, समना, रीवा आदि शहरों में गर्म हवाओं के साथ ही हीट वेव चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी की भी आशंका जताई गई है। जबकि, बैतूल, अलीराजपुर, सिवनी, खरगोन, मंडला,धार आदि शहरों में तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश का दौर जारी रहेगा।