Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Dhirendra Shastri spoke on Pahalgam attack called it a direct attack on Hindus

न जात पूछी न भाषा... मार दिया; पहलगाम अटैक पर बोले धीरेंद्र शास्त्री, हिंदुओं पर बताया सीधा हमला

  • पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बागेश्वर धाम सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इसे हिंदुओं पर सीधा हमला बताया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
न जात पूछी न भाषा... मार दिया; पहलगाम अटैक पर बोले धीरेंद्र शास्त्री, हिंदुओं पर बताया सीधा हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले पर अब बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस नृशंस घटना को मजहबी आतंक करार देते हुए कहा कि उन मजहबी आतंकियों के लिए अब भारत में हिंदू होना बोझ बनता जा रहा है। गौरतलब है कि इस आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई है, जबकि कई घायल हैं।

सोशल मीडिया एक्स पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने लिखा, “पहले नाम पूछा गया, जब 'हिंदू' सुना तो बेरहमी से गोलियां बरसाईं गईं.. ये कोई युद्ध का मैदान नहीं था, ये किसी निर्दोष की जिंन्दगी थी, जिसकी कहानी समाप्त कर दी गई। सोचिए।”

हिंदुओं पर सीधा हमला: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

अपने ट्वीट में आगे लिखते हुए उन्होंने कहा, “अब भारत में हिंदू होना बोझ हो रहा है मजहबी आतंकियों के लिए। उन्होंने न जात पूछा ना भाषा पूछा ना ऊंच-नीच पूछा उन्होंने सिर्फ हिंदू पूछा और मार दिया…बालाजी दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार वालो को सबल।”

अमित शाह ने घायलों का लिया हालचाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को अनंतनाग के एक अस्पताल गए और उन्होंने पहलगाम में आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना। अधिकारियों ने बताया कि शाह सुबह बैसरन गए, जहां आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया था उसके बाद दोपहर में वह सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) एवं अस्पताल पहुंचे।

गृह मंत्री के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी थे। सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने एक्स पर लिखा, ‘‘गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहलगाम आतंकी हमले के बाद घायल पर्यटकों की स्थिति जानने के लिए जीएमसी अनंतनाग के ‘एसोसिएटेड अस्पताल’ गए।’’

ये भी पढ़ें:डरा नहीं सकते, करारा जवाब देंगे; पहलगाम आतंकी हमले पर राजनाथ की दो टूक
ये भी पढ़ें:मुसलमान खुद को कमजोर महसूस कर रहे, हमले से PM मोदी को संदेश; पहलगाम पर वाड्रा
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले से डरे सैलानी, लौटना चाह रहे घर; मगर आ रहीं ये मुश्किलें

पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों (ज्यादातर पर्यटकों) की हत्या कर दी थी। बैसरन में हुआ यह आतंकवादी हमला पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर हुआ सबसे भीषण आतंकी हमलों में से एक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें