Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपwho is sunita williams husband michael all about her romantic love story family parents and kids

कौन हैं सुनीता विलियम्स के पति माइकल जे.? जानें कैसे शुरू हुई कपल की रोमांटिक लव स्टोरी

  • Sunita Williams Love Story: अगर आप सुनीता विलियम्स के निजी जीवन के बारे में जानना चाहते हैं तो सबसे पहले जानिए पति माइकल जे. विलियम्स के साथ कैसे शुरू हुई सुनीता की लव स्टोरी, आखिर क्यों पंड्या से विलियम्स बन गईं सुनीता? बता दें, सुनीता की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
कौन हैं सुनीता विलियम्स के पति माइकल जे.? जानें कैसे शुरू हुई कपल की रोमांटिक लव स्टोरी

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 286 दिनों के लंबे अंतरिक्ष मिशन के बाद आखिरकार वापस पृथ्वी पर वापस लौट आई हैं। बता दें, सुनीता विलियम्स अपने इस मिशन पर सिर्फ आठ दिनों के लिए गई थीं, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते बोइंग स्टारलाइनर में आई समस्या ने उनके इस मिशन को नौ महीने लंबा बना दिया। एक तरफ जहां पूरी दुनिया सुनीता की घर वापसी का जश्न मना रही है, उनका परिवार भी उन्हें वापस देखकर बेहद खुश है। बता दें, इस खुशी के पीछे सुनीता के पति माइकल जे. विलियम्स का बहुत बड़ा हाथ है। माइकल भले ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हों लेकिन सुनीता के सपोर्ट सिस्टम का हमेशा से एक अहम हिस्सा बनकर खड़े रहे हैं। इतनी जानकारी लेने के बाद अगर आप सुनीता विलियम्स के निजी जीवन के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो चुके हैं तो आइए जानते हैं पति माइकल जे. विलियम्स के साथ कैसे शुरू हुई सुनीता की लव स्टोरी, आखिर क्यों पंड्या से विलियम्स बन गईं सुनीता? कौन हैं सुनीता के पेरेंट्स और बच्चे। बता दें, सुनीता की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

कौन हैं सुनीता विलियम्स के पति माइकल जे. विलियम्स?

सुनीता विलियम्स के पति माइकल जे. विलियम्स एक सेवानिवृत्त फेडरल मार्शल हैं। वे पहले एक हेलीकॉप्टर पायलट थे और अमेरिकी नौसेना में सेवा दे चुके हैं। माइकल लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन सुनीता के करियर और अंतरिक्ष मिशनों के लिए हमेशा एक मजबूत समर्थन प्रणाली बनकर खड़े रहे हैं। माइकल और सुनीता की पहली मुलाकात नौसेना में हुई थी, जहां दोनों हेलीकॉप्टर उड़ाया करते थे। माइकल अपनी निजी जिंदगी को लो-प्रोफाइल रखते हैं और वर्तमान में रिटायर्ड जीवन बिता रहे हैं।

सुनीता विलियम्स और माइकल की पहली मुलाकात

सुनीता और माइकल की पहली मुलाकात 1987 में मैरीलैंड के एनापोलिस स्थित नौसेना अकादमी में हुई थी। उस समय सुनीता और माइकल दोनों ही अपने-अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे। सुनीता नासा से जुड़ने से पहले एक हेलीकॉप्टर पायलट थीं, जबकि माइकल एक अनुभवी हेलीकॉप्टर पायलट रह चुके हैं। यही एक चीज दोनों के बीच गहरी दोस्ती और बाद में प्यार की बड़ी वजह बनी। लंबे समय तक एक-दूसरे को समझने के बाद, सुनीता और माइकल ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 90 के दशक के अंत में शादी करने का फैसला किया। सुनीता ने माइकल जे. विलियम्स से शादी करने के बाद अपना नाम ‘सुनीता दीपक पांड्या’ से बदलकर ‘सुनीता विलियम्स’ रख लिया। बता दें, सुनीता और माइकल पिछले 20 सालों से साथ हैं लेकिन उनके कोई बच्चे नहीं हैं।

सुनीता विलियम्स का परिवार

सुनीता विलियम्स के पिता का नाम डॉ. दीपक पांड्या था, जो पेशे से न्यूरोएनाटोमिस्ट थे। डॉ. दीपक मूल रूप से गुजरात के मेहसाणा जिले के झुलासन गांव के रहने वाले थे लेकिन 1958 में मेडिकल की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए थे। साल 2020 में उनका निधन हो गया था। बात अगर सुनीता की मां की करें तो उनकी मां स्लोवेनियाई मूल की थीं। सुनीता के परिवार में एक बड़ा भाई जय थॉमस पांड्या और एक बड़ी बहन दीना आनंद हैं। सुनीता अपने माता-पिता की सबसे छोटी संतान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें