तेज रफ्तार कार से कुचलकर बाइक सवार दो लोगों की मौत
अमरपुर-भागलपुर मार्ग पर लक्ष्मीनिया पुल के पास रात साढ़े नौ बजे हुआ हादसा कार

कजरैली (भागलपुर), संवाददाता। अमरपुर-भागलपुर सड़क मार्ग पर शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे कार और बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए जबकि कार भी बीच सड़क पर पलट गई। कार में सवार चार लोगों के भी घायल होने की बात बतायी जा रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इसके बारे में जानकारी नहीं है। इधर, पुलिस ने मृतक के मोबाइल का लॉक खोलकर एक की पहचान कर ली है जो मुंगेर जिला के तेघड़ा गांव के अनीष कुमार सिंह पिता महेश प्रसाद सिंह बताए जा रहे हैं।
दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। घटनास्थल पर एक बीज कंपनी का लीफलेट बिखरा है। लिहाजा आशंका जतायी जा रही है कि मृतक बाइक सवार किसी बीज कंपनी से किसी न किसी रूप में जुड़ा रहा होगा। दूसरी ओर घटनस्थल पर इस बात की चर्चा हो रही थी कि कार कजरैली गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की है और वह स्वयं गाड़ी चला भी रहा था। कार में चार लोगों के सवार होने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी है। चर्चा है कि घायल अवस्था में निकाले गए स्कॉर्पियो सवार नशे की स्थिति में लग रहे थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक में पीछे से टक्कर मारने के बाद बाइक करीब पचास मीटर तक घिसटती चली गई। सूचना मिलने पर पहुंची कजरैली थाने की पुलिस ने शव को मायागंज अस्पताल भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने की कवायद हो रही है। कजरैली थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एक मृतक की पहचान हो पायी और परिजनों को सूचना दी गई है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कार में कितने लोग थे और कितने घायल हैं, अभी जानकारी नहीं मिल पायी है। सभी के बारे में जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि कार कजरैली के दिलीप चौधरी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।