बच्चे की गंदी हैंडराइटिंग को सुधारने के लिए अपनाएं ये तरीके, लिखावट हो जाएगी सुंदर
Tips to improve handwriting: बच्चों के लिखने की आदत नहीं और गंदा लिखते हैं तो उन्हें इस गर्मी की छुट्टी अच्छी और सुंदर हैंडराइटिंग बनाने की आदत डालें। इस काम में मदद करेंगे ये कुछ छोटे टिप्स, जिससे लिखावट में सुथार आ जाएगा।

हैंडराइटिंग पढ़ाई का दूसरा स्टेप है। बच्चे जब लिखना सीखते हैं तो उन्हें अच्छे और सुंदर तरीके से लिखने के लिए मोटिवेट किया जाता है। लेकिन कुछ बच्चों की हैंडराइटिंग इतनी खराब होती है कि ना केवल एकेडमिक मार्क्स कम हो जाते हैं बल्कि कई बार पैरेंट्स को उनकी लिखावट की वजह से शर्मिंदगी भी उठानी पड़ जाती है। गर्मियों की छुट्टियों का सही इस्तेमाल करना चाहती हैं तो बच्चे की हैंडराइटिंग को इन तरीकों से सुधार लें।
सही पोजीशन में बैठाएं
बच्चे की हैंडराइटिंग को सुधारने के लिए ही पेंसिल या पेन के साथ कुर्सी-टेबल पर बैठाने की आदत लगाएं। गलत पोजीशन और गलत जगह बैठकर लिखने से बच्चे हाथों पर गैर जरूरी प्रेशर पड़ता है। जिससे हैंडराइटिंग भी सही नहीं बन पाती है।
बच्चों को पेंसिल और कागज दें
बच्चो को पेंसिल और कागज दें। इस पर उन्हें खुद से ढेर सारी आकृति-गोला या कुछ भी जो बना रहें करने की आजादी दे। ऐसा करने से बच्चों के पेन-पेंसिल पकड़ने की ग्रिप अच्छी होती है। सही तरीके से पेंसिल पकड़ाना सिखाएं और कोई भी आकार बना दें।
कागज पर ढेर सारे सर्किल बनवाएं
कैलियोग्राफी एक्सपर्ट बताते हैं कि हैंडराइटिंग सुधारने के लिए कागज पर रेक्टेंगल शेप का बड़ा सा बॉक्स बना दें। इसे बीच से ऐसे डिवाइड करें कि ट्राएंगल शेप दिखे। अब इन दो लाइनों के बीच में बच्चे को ढेर सारे गोले एक साथ बनाने के लिए कहें। ये एक मस्ती वाला काम है। जिसे थोड़ा ध्यान से करवाने पर बच्चे की हैंडराइटिंग में सुधार आता है।
बच्चों को मेज गेम खेलने के लिए दें
बच्चों को वो पुराने समय वाले भूलभुलैया वाले गेम खेलने के लिए दें। इससे बच्चों की पेंसिल पकड़ने की आदत अच्छी होती है। साथ ही बच्चों का कंट्रोल हाथ और आंखों दोनों पर होता है। बच्चे अच्छी तरह से फोकस कर पाते हैं।
खेल-खेल में लिखवाएं
बच्चा छोटा है तो उसे पहले बड़े सरफेस पर लिखने के लिए दें। बड़े बोर्ड, सैंड ट्रे, ट्वॉय या दीवारों पर बड़े आकार के ब्लैकबोर्ड स्टिक करवाएं। जिस पर बच्चा पहले बड़े छोटे अक्षर खुद से लिखना सीखें। इससे बच्चो की हैंडराइटिंग में सुधार करना आसान हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।