आजकल यंग एज गर्ल्स को साड़ी का क्रेज काफी ज्यादा रहता है। लेकिन वो ट्रेडिशनल से ज्यादा मॉडर्न लुक में कैरी करना चाहती हैं। ऐसे में डिजाइनर ब्लाउज लुक में चार चांद लगाते हैं और गॉर्जियस बनाते हैं। अगर आप भी किसी फंक्शन के लिए साड़ी पहनने वाली हैं तो इस तरह के डिजाइन को स्टिच करवा लें।
शियर फैब्रिक की साड़ी के ब्लाउज को अट्रैक्टिव बनवाना चाहती हैं तो इस तरह से कपड़े को इस्तेमाल कर कॉलर के साथ की होल पैटर्न के ब्लाउज को स्टिच करवा सकती हैं। स्लीव को हाफ या स्लीवलेस भी बनवाया जा सकता है। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
कॉर्सेट ब्लाउज इन दिनों तेजी से ट्रेंड कर रहा है। साड़ी से लेकर लहंगा या किसी भी एथिनिक वियर के अलावा इसे लड़कियां जींस के साथ भी कैरी कर रही हैं। लेकिन कॉर्सेट में ऐसे पफी स्लीव हटके लुक देंगे। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
एंब्रायडरी वाली साड़ी के ब्लाउज को सिलवा रही हैं तो इस तरह मेपल कॉलर के साथ पफी स्लीव को स्टिच करवाएं। ये फेमिनिल लुक देगा और खूबसूरत नजर आएंगी। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
ब्लाउज की डिजाइन को ग्रेसफुल बनवाना चाहती हैं तो इस तरह के चाइनजी कॉलर और डीप नेकलाइन के साथ बटन की डिटेलिंग करवाएं। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
कॉलर वाले ब्लाउज के साथ स्लीवलेस डिजाइन और हॉल्टर नेक पैटर्न को सिलवाएं। ये ग्रेसफुल और क्लासी दोनों दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
ब्लाउज की हेमलाइन को इनफिनिटी डिजाइन देने से साथ हॉल्टर नेक बनवाएं। प्रिंटेड या मल्टीकलर एंब्रायडरी वाले फैब्रिक पर ये ब्लाउज खूबसूरत दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)