जमुई का 25 हजार का इनामी विशाल सिंह उर्फ टाइगर गिरफ्तार
जमुई का पच्चीस हजार इनामी विशाल सिंह उर्फ टाइगर गिरफ्तार जमुई का पच्चीस हजार इनामी विशाल सिंह उर्फ टाइगर गिरफ्तार

जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और 25,000 रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी विशाल सिंह उर्फ टाईगर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में जमुई पुलिस ने सफलता पाई है। एसपी मदन आनंद के निर्देश पर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में सिंकदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया गांव में विशेष छापेमारी की गई, जिसमें जिला आसूचना इकाई की टीम ने अपराधी को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ श्री सुमन ने बताया कि विशाल सिंह हत्या के मामलों में वांछित था और पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। विशाल सिंह सगदाहा गांव, थाना-खैरा, जिला-जमुई का निवासी है। गिरफ्तार विशाल सिंह के खिलाफ खैरा थाना में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
इस छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक विकास कुमार, अवर निरीक्षक आलोक कुमार, पीटीसी किशन कन्हैया एवं जिला आसूचना इकाई की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जमुई पुलिस की निरंतर कारवाई और छापेमारी अभियान से अपराधियों में हड़कंप का माहौल बन गया है। जिले के ज्यादातर अपराधी सलाखों के पीछे जा चुके है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।