पुलिस बल की उपस्थिति में जमीन की घेराबंदी की गई
चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बुटबाड़ी में विवादित जमीन पर पुलिस ने शनिवार को 40 डिसिमल जमीन पर घेराबंदी की। यह जमीन स्व ओम प्रकाश शर्मा की है, जिस पर स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। मामला चार महीने...

पंचेत, प्रतिनिधि। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बुटबाड़ी में विवादित जमीन पर सर्किल की भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में शनिवार को 40 डिसिमल जमीन पर घेराबंदी किया गया। ढ़ाई डिसिमल जमीन पर अभी भी कच्चे मकान बने हुए हैं। घेराबंदी की गई जमीन चिरकुंडा निवासी स्व ओम प्रकाश शर्मा, पुत्र पवन शर्मा की है। स्थानीय लोग अवैध कब्जा कर रखा था। कुछ खाली पड़ी थी। चार माह से चिरकुंडा थाना में यह जमीन विवाद संबंधित मामला चल रहा था। पेपर्स उपलब्ध कराने के लिए कहा गया लेकिन आजतक कुछ भी कागजात नहीं दिखाया गया। वहीं गांव के ही सुबल राय, उसके बेटे अजय राय सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने उक्त जमीन पर अपना होने का दावा किया है।
उन्होंने बताया कि कोर्ट ने 19 मई तक समय दिया था। लेकिन इस बीच पुलिस ने जबरन घेराबंदी करा दिया गया। चिरकुंडा पुलिस के अनुसार लॉ एंड ऑर्डर के कारण बुटबाड़ी गया हुआ था। सूत्र बताते हैं कि एसपी से पवन की अच्छी संबंध है। इसलिए पुलिसिया दबाव में कब्जा दिलाया गया। मौके पर इंस्पेक्टर फागु होरो, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामजी राय, ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय, आकृष्ट अमन सहित चिरकुंडा सर्किल के पुलिस पदाधिकारी, महिला एवं पुरुष बल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।