ताड़र के दौ वार्डों में पानी के लिए हाहाकार
वार्ड 11 के 350 और वार्ड 12 के 90 घरों में पानी की किल्लत वार्ड

सन्हौला, संवाद सूत्र। बढ़ती गर्मी के साथ ही प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। ताड़र पंचायत के वार्ड नंबर 11 और 12 में पानी के लिए हाहाकार मचा है. वार्ड 11 में पिछले चार माह से नलजल योजना से जलापूर्ति बाधित है। बोरिंग का मोटर खराब हो गया है। रोज सुबह होते ही लोग पेयजल की व्यवस्था के लिए इधर-उधर दौड़ते फिरते हैं। लोगों को अगल-बगल के वार्ड से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। लेकिन कई बार बिजली नहीं रहने के कारण पानी नहीं मिल पाता है। दूसरे वार्ड से पानी लाने में कभी-कभी लोगों के बीच कहासुनी भी हो जाती है।
लगभग 350 घरों के लोग को पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसी ही समस्या वार्ड 12 की भी है। यहां पिछले एक साल से वार्ड के 90 घरों को पानी नहीं मिल रहा है। पीएचईडी विभाग को कई बार जानकारी दी गई है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। बोरिंग ऑपरेटर सुदीप कुमार सिंह ने बताया की बोरिंग का मोटर खराब हो गया है इसकी सूचना बीडीओ और पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता, ठेकेदार को कई बार दी गई है। बोरिंग ऑपरेटर ने बताया कि आज तक मानदेय के रूप में उन्हें एक रुपया तक नहीं मिला है। वो निःशुल्क सेवा कर रहे हैं। वार्ड सदस्य विंध्यवासिनी देवी ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत समिति की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया था लेकिन उसे स्तर से भी कुछ नहीं हुआ। पीएचईडी की कनीय अभियंता अनीता कुमारी ने बताया कि वार्ड 11 का मोटर बदल दिया गया है पानी तो चालू हो गया है शेष गड़बड़ी भी ठीक कर दिया जाएगा। लेकिन बोरिंग ऑपरेटर सुदीप कुमार सिंह ने बताया कि लोगों के घरों में पानी नहीं मिल पा रहा है। जेई ने बताया कि वार्ड 12 से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन आने पर समस्या दूर कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।