Happy Birthday: जून महीने में आता है दोस्त का बर्थडे, तो इन मैसेज से करें विश

  • Happy Birthday Wishes: जब किसी जान-पहचान वाले का बर्थडे होता है, तो उसे स्पेशल बर्थडे विश भेजने का मन करता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन बर्थडे विशेज-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 June 2024 03:47 PM
share Share
Follow Us on

जून महीने में अगर आपके किसी दोस्त का बर्थडे आता है तो आप उन्हें ये खास बर्थडे विश भेज सकते हैं। ये मैसेज आप अपने किसी दोस्त या फिर कलीग को भेज सकते हैं। फोटो पर भी अगर आप कुछ बर्थडे मैसेज लिखना चाहते हैं तो भी इन मैसेज में से चुन सकते हैं। 

आज तुम्हारे जन्मदिन पर भेजा है प्यार,

आज तुम्हारे जन्मदिन पर भेजा है प्यार,

प्यार जीवन में आगे बढ़े खुशियां मिले अपार।

हैप्पी बर्थडे

 

वह फूल हो तुम हम जिसकी जीवन में खुशबू लेते हैं,

वह फूल हो तुम हम जिसकी जीवन में खुशबू लेते हैं,

आज तुम्हारे जन्मदिवस पर तुम को बधाई देते हैं।

हैप्पी बर्थडे

 

नदियों की रवानी सी जिंदगी आपकी,

पहाड़ों सी मजबूत हो हर एक खुशी आपकी,

जन्मदिन की मुबारक हो आपको मेरे दोस्त,

हर पल हो आपके लिए हसीन और मस्त।

हैप्पी बर्थडे

 

मुस्कुराहट हो चेहरे पे हर पल,

खुशियां झूमती रहें आपके साथ हर राह,

दुआ है मेरी, आप यूं ही मुस्कुराते रहें,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

जिंदगी का हर लम्हा हो खुशियों से भरा,

हर सपना आपका हो पूरा, दुआ है मेरी,

आप रहें सदा स्वस्थ और हंसमुख।

हैप्पी बर्थडे

 

हर पल खुशियां बरसे आप पर,

कोई गम न आए आपके द्वार,

दुआ है मेरी, आप यूं ही चमकते रहें,

जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

 

तुम्हारी मुस्कान की मिठास है,

दिल से जो बोलूं, वही बात है।

ख्वाबों में भी रहो हमेशा हंसते,

जन्मदिन की बधाई, ये दुआ है सारी।

 

चहकते पंछी गाएं आपके लिए मधुर गीत,

खिलें फूल हर रास्ते पर आपके कदमों की थिरकन से,

जन्मदिन मुबारक हो इस प्यारे दिन पर,

खुशियों से जगमगाए आपका हर पल।

 

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका ,

चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,

हम तो रहते है एक छोटी सी दुनिया में,

पर खुदा करे सारा जहां हो आपका।

ये भी पढ़ें:बेस्ट फ्रेंड के बर्थडे को बनाएं खास,विश करने के लिए यहां से चुनिए मैसज
ये भी पढ़ें:फरवरी में जन्में दोस्तों को भेजें ये विशेज, पढ़ते ही हो जाएंगे खुश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें