Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपTop 15 Happy Birthday Wishes In Hindi You Can Send to your friends born in February

15+ Happy Birthday Wishes In Hindi: फरवरी में जन्में दोस्तों को भेजें ये विशेज, पढ़ते ही हो जाएंगे खुश

Birthday Wishes For February Born: फरवरी में जन्में दोस्त को आप खूबसूरत विश भेजने के लिए यहां से बेस्ट मैसेज चुन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Feb 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

दोस्तों के साथ रिश्ता काफी खास होता है। हर कोई अपने दोस्तों के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं, उनसे अपनी हर बात शेयर करते हैं। ऐसे में अगर आपके किसी दोस्त का बर्थडे आ रहा है और आप उसे कुछ खास मैसेजे भेजकर विश कराना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन विशेज। जिनमें से एक को चुनकर आप दोस्त को भेज सकते हैं। 

लॉन्ग बर्थडे विशेज
सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हजार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
हैपी बर्थडे

हमारी तो दुआ है कोई गिला नही…
वो गुलाब जो आजतक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले…
जो आजतक किसी को कभी मिला नही 
हैपी बर्थडे

गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता है ये दिल दुआ बार-बार आपको।
हैपी बर्थडे

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।
हैपी बर्थडे

हर एक चाह हर पल मिले आपको,
जिंदगी में प्यार ही प्यार मिले आपको,
हर चीज मांगने से पहले मिले आपको,
जन्मदिन मुबारक, मेरे यार आपको.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!
हैपी बर्थडे

तुम जो आए जिंदगी में बात बन गयी,
दिन भी बना मेरा और रात बन गयी,
किरणे सूरज की चमकाए तुम्हारा कल,
गगन के तारे करें तुम्हारा स्वागत.
जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं।
हैपी बर्थडे


शॉर्ट हैपी बर्थडे विशेज

आपके जन्मदिन पर, मैं आपके लिए सबसे अच्छी दुआ करता हूं- सफल और खुश जीवन।
हैपी बर्थडे

जन्मदिन के इस मौके पर, आपको खुशियों की बहार मिले और आपका दिल हमेशा हंसता रहे। 
हैपी बर्थडे

जन्मदिन के ये दिन आपके जीवन में नई उम्मीदों की ओर एक कदम बढ़ने का है। 
आप हमेशा हंसते-हंसते आगे बढ़ें और सफलता की ऊंचाइयों को छूते रहें। जन्मदिन मुबारक हो, हैपी बर्थडे

जन्मदिन के ये दिन हैं आपके, जिन्दगी के ख़ुशी भरे पलों की तरफ़ एक कदम और बढ़ाने का। 
हैपी बर्थडे

जन्मदिन के इस दिन, आपके लिए जो कुछ भी ख्वाब हैं, वो सभी हकीकत बने।
हैपी बर्थडे

जन्मदिन के इस मौके पर, आपके सभी सपने पूरे हों और आपका हर दिन खुशियों से भरा रहे।
हैपी बर्थडे

आपके जन्मदिन पर, मैं आपको प्यार, सुख, और समृद्धि की कामना करता हूं।
हैपी बर्थडे

आपके जन्मदिन पर, आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो, और आपका जीवन खुशियों से भरा रहे।
हैपी बर्थडे

जन्मदिन के इस दिन, आपको सफलता का पथ मिले और आप हमेशा कामयाब रहें।
हैपी बर्थडे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें