Happy Maha Navami 2024: सारा जहां है जिसकी शरण में... महा नवमी पर अपनों को भेजें मां की भक्ति से भरे ये मैसेज
Happy Maha Navami 2024: महानवमी और दुर्गा पूजा पर अपनों को भेजें मां की भक्ति से भरे ये मैसेज। शेरवाली के नाम से करें दिन की शुरुआत।
नौ दिन नव दुर्गा की उपासना का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि अब अपने समापन की और बढ़ गया है। 11 अक्टूबर को पूरे देशभर में धूमधाम के साथ महानावमी पर देवी की उपासना और कंजक पूजा के साथ ही नवरात्रि का समापन हो जाएगा। इस खास मौके पर अपने खास दोस्तों, और रिश्तेदारों को मां अम्बे भवानी की भक्ति में डूबे हुए संदेश भेजना बिल्कुल ना भूलें। दिन की शुरुआत ही मां शेरावाली का नाम ले कर होनी चाहिए ताकि मां का आशीर्वाद सदैव अपने भक्तों पर बना रहे। आइए देखते हैं मां की भक्ति से भरे कुछ मैसेज, शायरी, कोट्स और sms, जिनसे आप अपनों को दुर्गा पूजा और महानवमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
1) सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल !
Happy Maha Navami 2024
2) लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो…
Happy Maha Navami 2024
3) नए दीप जले
नए फूल खिले
मिले मां का आशीर्वाद
इस महा नवमी आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहे।
महा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
4) इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा
खुशियां महके आपके घर-आंगन
मां सिद्धिदात्री को नमन, नवरात्रि की शुभकामनाएं
5) इस पवित्र अवसर पर आप, आपके परिवार के सदस्यों और आपके करीबी लोगों तक सबसे अच्छी उत्सव भावना पहुँचे. आपको और आपके परिवार को महा नवमी 2024 की शुभकामनाएं
6) मिलता है सच्चा सुख केवल
मैया तुम्हारे चरणों में
यह विनती है हर पल मां
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में !
महा नवमी और दुर्गा पूजा 2024 की शुभकामनाएं
7) या देवी सर्वभूतेषु
मां गौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नम: !
Happy Maha Navami !
8) मां की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को आनंद मिलता है
जो भी जाता है माता के द्वार
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है !
महा दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं !
9) माता आई हैं
खुशियों के भंडार लाई हैं
सच्चे दिल से तो मांग कर देखों
मां की तरफ से कभी ना नहीं होगी !
Happy Maha Navami !
10) आंचल की छईया मां कर दे,
मेरे सिर पर हाथ तू धर दे,
दूर हटा ये गम की बदली
हो शेर पर सवार
दर्शन दे दो मां एक बार।
आपको महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।