होने वाले माता-पिता बच्चे के जन्म से पहले अपनाएं ये 5 आदतें
- प्रगनेंसी के दौरान अगर होने वाले माता-पिता कुछ हेल्दी आदतों को अपना लेते हैं तो ये मां के साथ बच्चे के लिए भी फायदेमंद होता है। यहां कुछ हेल्दी आदतों के बारे में बता रहे हैं जो माता-पिता को बच्चे के जन्म से पहले अपनानी चाहिए।

बच्चे के जन्म से पहले और बाद का समय महिलाओं के लिए काफी मुश्किल भरा होता है। इस दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। खासतौर से जब बच्चा मां के गर्भ में बढ़ रहा होता है तब महिलाओं को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है। इस दौरान मां की हेल्दी आदतें उसके बच्चे के लिए फायदेमंद होती है। पेरेंट्स बनने पर आपको काफी खुशी मिलती है, लेकिन यह चुनौतीपूर्ण और डिमांडिंग काम है। ऐसे में माता-पिता दोनों को खुद की देखभाल के लिए समय निकालना चाहिए। अगर प्रेगनेंसी के नौ महीनों के दौरान माता-पिता दोनों कुछ हेल्दी आदतों को अपनाते हैं तो बच्चे के जन्म के बाद वह काफी आसानी से आने वाली मुश्किलों को संभाल सकते हैं। यहां जानिए बच्चे के जन्म से पहले माता-पिता को कौन-सी 5 आदतें अपनानी चाहिए।
1) बैलेंस डायट पर ध्यान दें
गर्भवती माता-पिता के लिए हेल्दी डायट लेना शुरू करना चाहिए। जिसमें फल, सब्जियां, साबुत अनाज, कम फैट वाले प्रोटीन और हेल्दी फैट शामिल होते हैं। ऐसा करते मां और गर्भ में बढ़ते बच्चे दोनों के लिए पर्याप्त पोषक मिलते हैं।
2) नियमित शारीरिक एक्टिविटी
हल्की एक्सरसाइज जैसे चलना या तैरना प्रेगनेंसी के दौरान शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है। ऐसा करके तनाव मैनेज करने और हेल्दी वजन बनाए रखने में मदद मिलती है।
3) अच्छी स्लीप हाइजीन मेंटेन करें
रोजाना 7-9 घंटे की क्वालिटी नींद लें। क्योंकि नींद की कमी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
4) फैमिली एक्टिविटीज में शामिल हों
परिवार के साथ क्वालिटी समय बिताने से रिश्ते मजबूत हो सकते हैं और होने वाले पेरेंट्स और जन्म लेने वाले बच्चे के लिए एक सहायक वातावरण बन सकता है।
5) सेल्फ केयर के लिए निकालें समय
होने वाला पेरेंट्स को उन एक्टिविटीज के लिए समय निकालना चाहिए जो आराम और हेल्थ को बढ़ावा देती हैं। इन एक्टिविटी में रीडिंग, दोस्तों के साथ समय बिताना को शामिल कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।