शाहरुख खान के घर पर लगी नई नेम प्लेट, मन्नत की नई पहचान वाला वीडियो वायरल
शाहरुख खान भले ही कुछ वक्त तक मन्नत में नहीं रहेंगे, लेकिन इस बीच फैंस का उनके आलीशान घर के बाहर आना और उसकी तस्वीरें लेना जारी है।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का घर मुंबई में एक लैंडमार्क है। दुनिया भर में मौजूद किंग खान के करोड़ों फैंस इस आलीशान इमारत के सामने तस्वीरें खिंचवाते हैं और फिर बड़े फक्र से अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को दिखाते हैं। यह सिर्फ घर नहीं बल्कि इस बात की मिसाल है कि अगर पूरी शिद्दत से कोशिश की जाए तो वाकई आपके सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है। लेकिन बीते कुछ वक्त से यह घर सूना पड़ा है, सूना इसलिए क्योंकि किंग खान और उनका परिवार इस घर में नहीं है। घर में अभी मरम्मत और रिनोवेशन का काम चल रहा है।
शाहरुख के घर की नई नेम प्लेट
हालांकि इसके बावजूद शाहरुख खान के फैंस और मुंबई घूमने आने वाले इस इमारत के सामने आकर तस्वीरें जरूर खिंचवाते हैं। हाल ही में जब एक क्रेजी फैन ने शाहरुख खान के घर के सामने तस्वीरें खिंचवाईं तो उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। वजह यह है कि इस वीडियो में शाहरुख खान के घर पर लगाई गई नई नेम प्लेट नजर आ रही है। डायमंड जड़ी घर की पिछली नंबर प्लेट काफी चर्चा में रही थी लेकिन शायद गौरी ने ज्यादा फैंसी नंबर प्लेट रखने की बजाए पारंपरिक लुक रखना ही तय किया है।
नई नेम प्लेट में क्या बदला गया?
नई नंबर प्लेट में लुक के साथ-साथ इसका फॉन्ट भी बदला गया है। पिछला फॉन्ट जहां थोड़ा इटैलिक और कर्वी था, वहीं नए फॉन्ट में आप कैपिटल लेटर्स का इस्तेमाल और स्पष्ट अक्षर देख सकते है। गौरी खान ने इस नई नंबर प्लेट को रस्टिक ब्राउन और सिल्वर कलर दिया है। बंगले की एक तरफ नेम प्लेट पर 'मन्नत' लिखवाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ सिर्फ 'लैंड्स एंड' लिखा है। बता दें कि गौरी खान, शाहरुख खान और उनके बच्चे (आर्यन, सुहाना और अबराम) अभी पाली हिल के एक ड्यूप्लेक्स में किराए पर रह रहे हैं। बांद्रा का यह फ्लैट की कुछ वक्त तक शाहरुख खान की फैमिली का नया ठिकाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।