beauty tips know 9 best key ingredients to add in mehndi for naturally black hair colour henna for hair in hindi मेहंदी में डालें ये 9 चीजें, बालों को मिलेगा नेचुरल ब्लैक कलर
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलमेहंदी में डालें ये 9 चीजें, बालों को मिलेगा नेचुरल ब्लैक कलर

मेहंदी में डालें ये 9 चीजें, बालों को मिलेगा नेचुरल ब्लैक कलर

मेहंदी बालों को काला करने की जगह लाल रंग ज्यादा देती है। अगर आपकी भी यही समस्या है तो आपको बताते हैं मेहंदी लगाने का सही तरीका और मेहंदी में डाली जाने वाली 9 खास चीजें जो आपके बालों को देंगी एकदम नेचुरल ब्लैक कलर।

Manju MamgainFri, 16 May 2025 10:00 PM
1/12

बालों को काला करने के लिए मेहंदी में मिलाएं ये 9 चीजें

उम्र से पहले सिर पर नजर आने वाले सफेद बाल, ना सिर्फ आपका कॉन्फिडेंस कम कर देते हैं बल्कि समय से पहले आपको बूढ़ा भी दिखाने लगते हैं। लोग सफेद बाल छिपाने के लिए पार्लर जाकर महंगे-महंगे हेयर कलर लगवाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद यह हेयर कलर हेयर फॉल और एलर्जी का कारण बनने लगते हैं। ऐसे में लोगों के पास अपनी उम्र छिपाने और बालों को काला करने के लिए मेहंदी का ऑप्शन ही बचता है। लेकिन मेहंदी भी बालों को काला करने की जगह लाल रंग ज्यादा देती है। अगर आपकी भी यही समस्या है तो आपको बताते हैं मेहंदी लगाने का सही तरीका और मेहंदी में डाली जाने वाली 9 खास चीजें जो आपके बालों को देंगी एकदम नेचुरल ब्लैक कलर। Pic Credit: Shutterstock

2/12

मेहंदी पाउडर (100-200 ग्राम, बालों की लंबाई के अनुसार)

बालों पर लगाने के लिए अच्छी प्राकृतिक मेहंदी चुनें। Pic Credit: Shutterstock

3/12

काली चाय का पानी (1-2 कप)

2-3 टीस्पून चायपत्ती को पानी में उबालकर ठंडा करें। यह मेहंदी को गहरा काला रंग देती है। Pic Credit: Shutterstock

4/12

कॉफी पाउडर (1-2 टेबलस्पून)

कॉफी को पानी में उबालकर ठंडा करके मेहंदी में मिलाएं। यह बालों के काले रंग को गहरा करता है। Pic Credit: Shutterstock

5/12

आंवला पाउडर (1-2 टेबलस्पून)

आंवला बालों को पोषण देकर बालों का रंग गहरा काला करता है। Pic Credit: Shutterstock

6/12

नींबू का रस (1-2 टीस्पून)

नींबू मेहंदी के रंग को गहरा करने में मदद करता है, लेकिन अधिक मात्रा से लगाने बचें क्योंकि यह बालों को रूखा कर सकता है। Pic Credit: Shutterstock

7/12

दही (2-3 टेबलस्पून)

दही मेहंदी के साथ मिलाकर लगाने से बालों को मुलायम और कंडीशन किया जा सकता है। दही में प्राकृतिक एंजाइम होते हैं जो बालों को मुलायम बनाते हैं। Pic Credit: Shutterstock

8/12

लौंग पाउडर (1/2 टीस्पून)

लौंग मेहंदी के रंग को गहरा करने में मदद करती है। Pic Credit: Shutterstock

9/12

नारियल तेल (1 टीस्पून)

नारियल तेल बालों को नमी देता है और मेहंदी को आसानी से लगाने में मदद करता है। Pic Credit: Shutterstock

10/12

चीनी

चीनी मेहंदी को चिपचिपा बनाती है, जिससे यह बालों पर अच्छे से टिकती है। Pic Credit: Shutterstock

11/12

मेहंदी बनाने और लगाने का तरीका

मेहंदी पाउडर को एक कटोरे में डालकर उसमें काली चाय का पानी या कॉफी का पानी धीरे-धीरे मिलाते हुए एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इसमें आंवला पाउडर, नींबू का रस, दही, लौंग पाउडर, तेल और चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं। पेस्ट को 6-8 घंटे के लिए ढककर रखें ताकि रंग गहरा हो जाए। बालों को धोकर सुखाएं, फिर मेहंदी को जड़ों से सिर तक लगाते हुए 3-4 घंटे तक लगी रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। शैम्पू का उपयोग 24 घंटे बाद करें। Pic Credit: Shutterstock

12/12

मेहंदी लगाते समय बरतें ये सावधानियां

रासायनिक मेहंदी लगाने से बचें, यह बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। सबसे पहले त्वचा के छोटे हिस्से पर पैच टेस्ट करें ताकि एलर्जी की जांच हो सके। मेहंदी लगाने के बाद 48 घंटे तक बालों को गर्म पानी से न धोएं। Pic Credit: Shutterstock