क्या प्रेगनेंसी में अच्छा है संतरा? जानिए एक दिन में कितना खाएं

  • प्रेगनेंसी में खाने पीने का खास ख्याल रखना चाहिए। इस दौरान कुछ फलों को खाने की मनाही होती है। ऐसे में क्या संतरा फायदेमंद होता है? जानिए प्रेगनेसी में संतरा खाने से क्या होता है और एक दिन में कितना खाएं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
क्या प्रेगनेंसी में अच्छा है संतरा? जानिए एक दिन में कितना खाएं

प्रेगनेंसी में महिलाओं को अपने खान-पान का खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि इससे बच्चे की सेहत पर असर होता है। इसलिए प्रेगनेंसी में महिलाओं को पोषक तत्वों से भरपूर फलों को खाने की की सलाह दी जाती है। वैसे तो इस दौरान कुछ फलों को खाने की मनाही होती है, हालांकि कुछ फल सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। इन फलों में से एक है संतरा। प्रेगनेंसी में संतरा खाना बिल्कुल सेफ है और ये बहुत ज्यादा फायदेमंद भी है। संतरे में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और फॉस्फोरस जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा फल में पानी की अच्छी मात्रा होती है जो आपकी ओवरऑल हेल्थ और हाईड्रेशन के लिए बेस्ट है।

प्रेगनेंसी में संतरा खाने के फायदे

1) संतरे में फोलेट की अच्छी मात्रा होती है, जो प्रेगनेंसी महिलाओं में न्यूरल ट्यूब के विकास के लिए जरूरी है।

2) संतरा खाने से एनीमिया और दूसरे प्रजनन स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।

3) प्रेगनेंसी में हाईड्रेशन बहुत जरूरी है। ऐसे में संतरा खाकर आप पानी की रोजाना कमी को पूरा कर सकते हैं।

4) संतरे में मौजूद कई पोषक तत्व भ्रूण की ग्रोथ के लिए अच्छे हैं। ये फल प्रेगनेंसी के दौरान दिमाग, हड्डियों और रीढ़ की हड्डी को पोषण दे सकता है।

5) संतरे खाने से ब्लडप्रेशर को बैलेंस रखने में मदद मिलती है, जो प्रेगनेंसी के दौरान मुश्किलों से बचने के लिए जरूरी है।

6) ज्यादातर महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान खूब उल्टी और बेचैनी होती है। ऐसे में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। इसलिए इस दौरान खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स को पूरा करने के लिए संतरा बेस्ट फ्रूट है।

एक दिन में कितना खाएं?

प्रेगनेंट महिलाओं को हर दिन कम से कम 85 मिलीग्राम विटामिन सी खाना चाहिए। संतरा स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, लेकिन इसे ज्यादा खाने से एसिडिटी और सीने में जलन हो सकती है।

ये भी पढ़ें:प्रेगनेंसी में लापरवाही से हो सकता है यूटीआई, जानिए बचाव के लिए क्या करें
ये भी पढ़ें:प्रेगनेंसी में गले की खराश से निपटने के लिए न खाएं दवाई,बस अपनाएं ये घरेलू उपचार

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी सवाल के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें