विकास दिव्यकीर्ति की 10 बातें जो मान लिया तो लाइफ जीना हो जाएगा आसान
विकास दिव्यकीर्ति की बातें केवल आईएएस बनने में मदद नहीं करती बल्कि अगर उनके वीडियोज को सुना जाए तो लाइफ में कैसे खुशहाल और सक्सेजफुल लाइफ जी जा सकती है, इसका मंत्र भी मिल जाता है। जानें ऐसी ही 10 बातें, जो सफल लाइफ की कुंजी हैं।
विकास दिव्यकीर्ति केवल आईएएस बनने की इच्छा रखने वालों को ही नहीं पढ़ाते बल्कि हर उस बच्चे के गुरु है जो लाइफ में कुछ बनना चाहता है। लेकिन अगर उनके वीडियोज को देखा जाए तो कई सारी ऐसी बातें सुनने को मिलेंगी जो हर इंसान की लाइफ में काम आती हैं। तो अगर आप सफलता पूर्वक आगे बढ़ना चाहते हैं तो विकास दिव्यकीर्ति की इन बातों को जरूर गांठ बांध लें। जानें कौन सी हैं वो 10 बातें।
1) जीवन में सीखने के लिए बहुत जरूरी चीज ये सीखना कि मुझे रिजेक्ट किया जा सकता है। रिजेक्शन को सीखना बहुत जरूरी है।
2) एक बार रिजेक्शन मिलना बहुत जरूरी है। इससे आदमी के पैर जमीन पर रहते हैं।
3) खुश रहने की वजह ढूंढनी पड़ेगी जिंदगी में, वो कोई और नहीं देगा आपको।
4) दुनिया की चकाचौंध में हम खुद से बात करना भूल जाते हैं। हर दिन कुछ समय अपने आप से बात करने के लिए निकालें।
5) अध्यात्मिक होने का मतलब हैं दो चीजों से कनेक्ट रहना- एक अपने आप से और दूसरा संसार से।
6) मूर्खों के लक्षण यह है कि वह अनावश्यक चीजों पर ज्यादा ध्यान लगाते हैं। काम की बातों पर नहीं लगाते।
7) इस दुनिया में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसके लिए दुनिया एक भी सेकेड रुकने वाली है।
9) क्यों डरे जिंदगी में क्या होगा, कुछ नहीं होगा जो भी होगा उससे बस तज़ुर्बा ही मिलेगा।
10) आपको अगर किसी से नाराजगी हैं तो उससे दुश्मनी मत कीजिये, उसमे बहुत समय बर्बा होता है, सबसे अच्छा है उसे इग्नोर कीजिये। इग्नोर करने से आपका और ज्यादा समय बचेगा।
11) हर सफल आदमी का एक बहुत लम्बा अतीत होता है। जिस पर नजर किसी की नहीं होती है। इसलिए उस अतीत को जानने की कोशिश जरूर करनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।