न्यायिक कार्रवाई के दौरान उपस्थित अभियुक्त पर हुई आशंका , पुलिस को सौंपा
सीवान के व्यवहार न्यायालय में न्यायिक कार्रवाई के दौरान अभियुक्त की जगह किसी अन्य व्यक्ति के उपस्थित होने पर न्यायालय ने कार्रवाई की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतिश कुमार सिंह की अदालत में 16 मई...

सीवान, विधि संवाददाता। शहर स्थित व्यवहार न्यायालय में शुक्रवार को न्यायिक कार्रवाई के दौरान अभियुक्त की जगह दूसरे व्यक्ति के उपस्थित होने के मामले में न्यायालय की ओर से इसके खिलाफ कार्रवाई की गयी है। घटना तब सामने आयी, जब प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतिश कुमार सिंह की अदालत में लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के मारपीट से जुड़े एक मामले में 16 मई को विचारण के दौरान न्यायिक कार्रवाई चल रही थी। इस दौरान पाया गया कि वाद के अभियुक्त लकड़ी नबीगंज ओपी के खवासपुर टोला निवासी राधे सिंह के पुत्र संजय सिंह की जगह एक संदेहास्पद व्यक्ति खड़ा है।
संदेह होने पर जब इससे नाम व पता की पूछताछ की गयी तो मौके पर उपस्थित व्यक्ति न्यायालय को अपने जबाव से संतुष्ट नहीं कर सका। इसके बाद संदेह के आधार पर न्यायालय के द्वारा उक्त व्यक्ति को सत्यापन के लिए पुलिस बल को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।