Sanjay Kumar Singh Appointed as Member of Jeeradei Block Implementation Committee क्षेत्रीय विकास में विधिक समझ व पारदर्शिता को मिलेगा बढ़ावा, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSanjay Kumar Singh Appointed as Member of Jeeradei Block Implementation Committee

क्षेत्रीय विकास में विधिक समझ व पारदर्शिता को मिलेगा बढ़ावा

सीवान के वरीय अधिवक्ता संजय कुमार सिंह को जीरादेई प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का सदस्य नामित किया गया है। यह नियुक्ति बीडीओ-सह-सदस्य सचिव द्वारा की गई है। संजय एक अनुभवी अधिवक्ता हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 18 May 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
क्षेत्रीय विकास में विधिक समझ व पारदर्शिता को मिलेगा बढ़ावा

सीवान। व्यवहार न्यायालय, सीवान के वरीय अधिवक्ता संजय कुमार सिंह को जीरादेई प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का सदस्य नामित किए जाने पर अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है। यह नियुक्ति बीडीओ-सह-सदस्य सचिव ने की है। प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, जीरादेई की 20 मई को होनेवाली पहली बैठक में संजय कुमार सिंह भी भाग लेंगे। संजय एक अनुभवी व सक्रिय अधिवक्ता होने के साथ-साथ सामाजिक व राजनीतिक रूप से भी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बिहार पीपुल पार्टी से की थी। उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर दरौली विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था। वे अल्पकाल के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तस्लीमुद्दीन के निजी सचिव भी रह चुके हैं।

बधाई देने वालों में अधिवक्ता जय नाथ सिंह, सुनील कुमार, रमेश तिवारी, शादाब खां, राधा मोहन शुक्ला आदि हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।