रेड वाइन के शौकीनों को पता होनी चाहिए ये बातें, दिल-दिमाग रहेगा दुरुस्त Red wine lovers should Must know these Benefits, हेल्थ टिप्स - Hindustan

रेड वाइन के शौकीनों को पता होनी चाहिए ये बातें, दिल-दिमाग रहेगा दुरुस्त

Red Wine Benefits: रेड वाइन को एक क्लासी ड्रिंक माना जाता है। पार्टीज में आपको इस ड्रिंक के शौकीन मिल जाएंगे। लेकिन क्या आप इसके फायदों के बारे में जानते हैं? नहीं, तो इस आर्टिकल में जानिए।

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Oct 2023 04:23 PM
share Share
Follow Us on
रेड वाइन के शौकीनों को पता होनी चाहिए ये बातें, दिल-दिमाग रहेगा दुरुस्त

रेड वाइन एक ऐसी ड्रिंक है, जो दुनिया भर में काफी पॉपुलर है। अल्कोहोलिक ड्रिंक्स में इसे एक हेल्दी ऑप्शन माना जाता है। इस ड्रिंक को अंगूरों से बनाया जाता है। इसे तैयार करने के लिए अंगूरों को फॉर्मेंट किया जाता है। ऐसे में ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। अगर रेड वाइन को सही मात्रा में पिया जाए तो इससे स्वास्थ्य  को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। यहां जानिए रेड वाइन के कुछ जबरदस्त फायदे-

1) डायबिटीज होगी कंट्रोल 
रिपोर्ट्स की मानें तो रेड वाइन ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करती है। जिन लोगों को हाई ब्लड शुगर की समस्या है, उन लोगों के रेड वाइन फायदेमंद है। ये ब्लड शुगर को कम कर सकती है।

2) खराब कोलेस्ट्रॉल होगा कम
रेड वाइन खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए फायदेमंद है। रिपोर्ट की मानें तो रेड वाइन बनाने के लिए हाई फाइबर टेम्प्रानिलो लाल अंगूर का इस्तेमाल किया जाता है। ये वाइन खराब कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है।

3) दिल के लिए फायदेमंद
रेड वाइन दिल की सेहत के लिए अच्छी है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट, पॉलीफेनोल्स रक्त वाहिकाओं को लचीला रखकर थक्के जमने से रोकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा शराब पीने से दिल को नुकसान होता है।

4) कॉमन कोल्ड से निपटने में मिलेगी मदद 
रेड वाइन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सामान्य सर्दी से निपटने में मदद कर सकते हैं। इसमें मौजीद एंटीऑक्सीडेंट कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स के हानिकारक प्रभावों से बचाते हैं। 

5) मेमोरी होगी तेज
रिपोर्ट की मानें तो रेड वाइन में मौजूद रेस्वेराट्रॉल बीटा-एमिलॉइड प्रोटीन के निर्माण को रोकता है, जो अल्जाइमर वाले लोगों के दिमाग की पट्टिका में एक प्रमुख घटक है।

कितनी मात्रा में पीएं वाइन

रिपोर्ट्स की मानें तो महिलाओं के लिए रोजाना एक सर्विंग ड्रिंक और पुरुषों के लिए रोजाना दो सर्विंग वाइन काफी है। हालांकि, ये आंकड़ा उन लोगों के लिए है जिनको सेहत से जुड़ी कोई समस्या नहीं है। ध्यान रखें कि वाइन की एक सर्विंग पांच औंस की होती है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।