Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थDrinking okra water will give you amazing benefits know how to make it

Okra Water: भिंडी का पानी पीने से मिलेंगे गजब के फायदे, जानिए कैसे बनाएं

Benefits Of Okra Water: भिंडी एक ऐसी सब्जी है जिसे अलग-अलग तरीकों से बनाया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भिंडी का पानी पीने से भी सेहत को फायदा मिवल सकता है। देखिए इसे बनाने का तरीका-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 March 2024 09:36 AM
share Share

Bhindi Ka Pani Peene ke Fayde: भिंडी एक ऐसी सब्जी है जिसे हर उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं। इसे लोग अलग-अलग तरीके से बनाना पसंद करते हैं। टेस्टी होने के साथ-साथ भिंडी बेहद हेल्दी भी होती है। कुछ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि भिंडी का पानी भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। यहां हम बता रहे हैं भिंडी का पानी पीने के फायदे और इसे कैसे बनाएं और पीने का सही समय।

1) वजन घटाने में फायदेमंद- वजन घटाने के लिए भिंडी का पानी सकते है। भिंडी विटामिन बी, सी, फोलिक एसिड, फाइबर आदि से भरपूर होती है, जो वजन घटाने को बढ़ावा देने के लिए आपकी भूख को नियंत्रित करने में मदद कर सकते है। इसके अलावा, यह ड्रिंक आपको हाइड्रेटेड रहने और मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने में भी मदद कर सकता है। 

2) डायबिटीज के लिए भिंडी का पानी- भिंडी घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर का एक समृद्ध स्रोत है, जो ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में बहुत फायदेमंद है। ये खाने से कार्बोहाइड्रेट के अवशोषण को धीमा कर देते हैं।

3) इम्यूनिटी के लिए भिंडी का पानी- भिंडी फ्लेवोनोइड्स या एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। ये यौगिक शरीर में मुक्त कणों से होने वाले नुकसान के खिलाफ एक्टिव रूप से काम करते हैं, जिससे इम्यून हेल्थ को बढ़ावा मिलता है। 

4) हृदय स्वास्थ्य के लिए भिंडी का पानी- अध्ययनों का मानना है कि भिंडी में ऐसे यौगिक शामिल हैं जो खून में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। इससे कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है। 

कैसे बनाएं भिंडी का पानी
इसे बनाने के लिए बस ताजी भिंडी को काट लें, फिर उन्हें रात भर पानी में भिगो दें। अगली सुबह इन भीगी हुई भिंडी को निचोड़ लें और स्लाइम को पानी में मिला लें। अब ये पानी पियें।

भिंडी का पानी पीने का सबसे अच्छा समय
वजन घटाने और पाचन को ठीक रखने में सुबह या खाने से पहले भिंडी के पानी को पीएं। भिंडी के पानी का सेवन कभी भी किया जा सकता है। सुबह खाली पेट भी इस पानी को पी सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें