Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थ6 body signs you should not ignore can causes symptoms of different diseases

Early Morning Signs: सुबह दिख रहे 6 लक्षणों को ना करें इग्नोर, इन बीमारियों के होते हैं संकेत

Never Ignore 6 Body Signs: सुबह सोकर उठने के बाद अगर आप फ्रेश महसूस नहीं करते हैं और मूड खराब होने के साथ ही शरीर में दर्द जैसा महसूस होता है या ये लक्षण दिखते हैं तो इन बीमारियों का संकेत होते हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 02:31 AM
share Share

हमारा शरीर बीमार होने से पहले कई तरह के संकेत देता है। जिसे सही समय पर अगर समझ लिया जाए तो कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। अक्सर सुबह जब हम सोकर उठते हैं तो कई तरह की दिक्कतें शरीर में महसूस होती है। जो नॉर्मल नहीं होती बल्कि कुछ बीमारियों की वजह से होती है। अगर आप भी सुबह के वक्त इन 6 तरह के लक्षणों को महसूस करते हैं तो समझें ये किन बीमारियों और कमियों की ओर इशारा करते हैं।

गले में खुजली और खांसी सा महसूस होना

अगर सोकर उठने के बाद आपको अंदर से गले में इचिंग सी फील होती है या फिर सोकर उठते ही खांसी आना शुरू हो जाती है तो ये टांसिलाइटिस या फिर एलर्जी होने के लक्षण होते हैं।

सुबह मूड खराब रहता है

अगर सोकर उठने के बाद मूड ठीक महसूस नहीं होता कुछ करने का दिल नहीं करता बस बैठे रहना चाहते हैं तो ये इनसोमनिया, डिप्रेशन, विटामिन डी3 की कमी या कई बार हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से भी होता है। ऐसे में सही इलाज, प्राणायाम की मदद से इसे कंट्रोल किया जा सकता है।

सिर में रहता है दर्द

रात को भरपूर नींद सोकर उठे हैं लेकिन फिर में सिर में तेज या हल्का दर्द महसूस हो रहा है तो ये स्ट्रेस के लक्षण हो सकते हैं। साथ ही साइनस इंफेक्शन और कई बार हाई ब्लड प्रेशर के छिपे लक्षणों में भी सिर का दर्द गिना जाता है।

शरीर में दर्द

सुबह अगर शरीर में दर्द हो रहा है तो ये पोषक तत्वों की कमी की ओर इशारा करते हैं। कई बार ये फाइब्रोमायोलाजिया होता है। ये एक ऐसी कंडीशन होती है जिसमे शरीर काफी नाजुक महसूस होता है और जोड़ों, मांसपेशियों में दर्द रहता है।

चक्कर आना

सोकर उठने के बाद सुबह के वक्त चक्कर आता है तो इसका कारण हाइपोटेंशन या फिर एनीमिया भी सकता है।

मुंह में अजीब सा टेस्ट

अगर आपको एसिडि रिफ्ल्क्स की शिकायत रहती है तो सुबह सोकर उठने के बाद आप अपने मुंह में मैटेलिक या अजीब से टेस्ट को महसूस कर सकते हैं। कई बार साइनस इंफेक्शन की वजह से भी ऐसा होता है। अगर बहुत ज्यादा मात्रा में आयरन, कैल्शियम के सप्लीमेंट्स लिया जाए तो भी मुंह में अजीब सा स्वाद आने लगता है।

ये भी पढ़े:अनियमित पीरियड की समस्या में ऐसे खाएं सीड्स, मिलेगा फायदा
ये भी पढ़े:फैटी लीवर से जुड़े 5 मिथ के बारे में जरूर जानें, बने रहेंगे सेहतमंद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें