Hindi Newsबिहार न्यूज़Nawada Mahadalit houses burning main accused Nandu Paswan worked in Bihar Police

नवादा में महादलितों के घर फूंकने का मुख्य आरोपी है नंदू पासवान, बिहार पुलिस में कर चुका है नौकरी

नवादा में महादलितों के घर फूंकने के मामले का आरोपी नंदू पासवान बिहार पुलिस में नौकरी कर चुका है और 10 साल पहले रिटायर्ड हो गया था। 70 साल के नंदू का बेटा वार्ड सदस्य है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नवादाFri, 20 Sep 2024 01:22 AM
share Share

बिहार के नवादा जिले में महादलितों के घरों को आग लगाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नंदू पासवान समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। नंदू बिहार पुलिस का रिटायर्ड जवान है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। नंदू का बेटा भी पुलिस गिरफ्त में है। बुधवार रात करीब 100-150 लोगों ने फायरिंग कर मुफस्सिल थाना इलाके की भदोखरा पंचायत के देदौरा गांव स्थित कृष्णा नगर टोले में हमला किया था। आरोपियों ने महादलित परिवार के घरों को आग के हवाले कर दिया। उस वक्त घरों के बाहर बैठकर खाना खा रहे थे।

हमलावरों ने उनके घरों में एक-एक कर आग लगाना शुरू कर दिया। घटना की भयावहता को देख महिलाएं एवं पुरुष अपने बच्चों को लेकर घर छोड़कर भागने लगे। घरों के अंदर बंधी बकरियां और मुर्गियां आग की भेंट चढ़ गईं। हमलावरों ने आग लगाने के साथ ही कुछ घरों में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।

मुख्य आरोपी नंदू पासवान का बेटा वार्ड सदस्य

इस कांड का मास्टरमाइंड 70 साल का नंदू पासवान बताया जा रहा है। वह बिहार पुलिस में सिपाही था और 2014 में रिटायर्ड हो चुका है। उसका बेटा नागेश्वर पासवान भदोखरा वार्ड नंबर 16 (कृष्णा नगर) का वार्ड सदस्य है। वहीं, नंदू की बहू सरिता भारती आंगनबाड़ी सेविका का काम करती है।

ये भी पढ़े:पुलिस तो आई पर हमलावर देख भाग गई, नवादा कांड के चश्मदीदों ने बताया क्या-क्या हुआ

जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने इस कांड को अंजाम दिया। जिस जगह पर आगजनी की गई, वहां की जमीन का कोर्ट में केस चल रहा है। डीएम और एसपी की रिलीज के अनुसार कृष्णा नगर के संजय माझी के बेटे व्यास मुनी ने मौके पर बताया कि उक्त जमीन पर वर्तमान में नवादा कोर्ट में टाइटल सूट संख्या 22/1995 चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख