Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Flood Like Situation in Kanpur Villages Ganga Water Level Rise 23 cm in 24 hrs Pandu River water increasing

UP Floods: 24 घंटे में 23 सेमी बढ़ीं गंगा, पांडु नदी में भी उफान; कहीं बाढ़ तो कहीं पलायन

यूपी में गंगा के साथ पांडु नदी भी उफान पर है। गंगा अभी भी चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रही हैं, पिछले 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर जलस्तर और बढ़ गया है। कानपुर बैराज पर इतना दबाव बढ़ चुका है कि गुरुवार को यहां से इस सीजन का सबसे अधिक 3,89,177 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 20 Sep 2024 06:41 AM
share Share
Follow Us on

यूपी में गंगा के साथ पांडु नदी भी उफान पर है। गंगा अभी भी चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रही हैं, पिछले 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर जलस्तर और बढ़ गया है। कानपुर बैराज पर इतना दबाव बढ़ चुका है कि गुरुवार को यहां से इस सीजन का सबसे अधिक 3,89,177 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसका असर उन्नाव, फतेहपुर, प्रयागराज और वाराणसी आदि जिलों पर भी पड़ेगा। कानपुर में कटरी के गांवों से पलायन की नौबत आ चुकी है। सारे गांव बाढ़ के पानी से घिरने लगे हैं। चैनपुरवा गांव में पानी घुस चुका है। अधिकांश लोगों के दरवाजों तक पानी बह रहा है। लोधवाखेड़ा स्कूल के सामने से लेकर चैनपुरवा के बीच कई जगह सड़क पर पानी बह रहा है।

यही हाल रहा तो शुक्रवार की शाम तक कटरी के कई गांवों का सड़क संपर्क टूट जाएगा। पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में हो रही बारिश का कानपुर के दक्षिणी इलाकों पर भी भारी असर पड़ा है। वरुण विहार समेत दो दर्जन इलाकों से पलायन जारी है। वहीं शहर के उत्तरी भाग में मकड़ीखेड़ा, सरस्वती विहार, गुप्ता सोसायटी, वसुधा विहार और नवाबगंज से सटे कई मोहल्लों में भारी जलभराव है। इस वजह से भी लोग घरों को छोड़कर अन्यत्र पलायन करने लगे हैं। वहीं, उन्नाव के शुक्लागंज में भी गंगा चेतावनी बिंदु के पास पहुंच चुकी हैं। निचले इलाके अभी से जलमग्न हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर एम्स में 50 डॉक्टरों की भर्ती निकालने की तैयारी, कई बार वैकेंसी निकाली

सिंचाई विभाग जारी कर चुका अलर्ट
सिंचाई विभाग कटरी के गांवों को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है। बैराज के अधिशासी अभियंता निर्माण खंड पंकज गौतम ने बताया है कि पीछे से भारी मात्रा में आ रहे पानी की वजह से गंगा का जलस्तर अभी और बढ़ेगा। गंगा नदी के बाएं तट पर स्थित ग्राम लोधवा खेड़ा, चौनपुरवा, धारमखेड़ा, देवनीपुरवा, नई बस्ती, मंगलपुरवा बड़ा, मंगलपुरवा छोटा, पहाड़ीपुर, कटरी शंकरपुर सराय ग्राम पंचायत के ग्राम गंगा बैराज नई बस्ती, नत्थापुरवा, रामनिहालपुर, मेघनपुरवा, कल्लूपुरवा और कच्ची मड़ैया बाढ़ से घिर सकते हैं। उन्होंने इन गांवों के लोगों से अपील की है कि सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। बैराज के गेज रीडर उत्तम पाल कहते हैं कि नरौरा के अलावा भी यहां रामगंगा की तरफ से भी पानी आ रहा है। इसी वजह से जलस्तर में भारी इजाफा हुआ है।

मौजूदा स्थिति
- दक्षिणी क्षेत्र में पांडु के उफान से लोगों का पलायन जारी
- कानपुर बैराज से सीजन का सबसे अधिक पानी छोड़ा गया
- बैराज के सभी गेट खुले, पीछे से भारी मात्रा में आ रहा पानी

नंबर गेम
- 114.47 मीटर हुआ बैराज के अप स्ट्रीम का जलस्तर
- 114.22 मीटर हुआ बैराज के डाउन स्ट्रीम का जलस्तर
- 112.96 मीटर पहुंचा शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर
- 1.15 लाख क्यूसेक पानी नरौरा बैराज से यहां आ रहा
- 3.87 लाख क्यूसेक पानी कानपुर बैराज से छोड़ा गया

अगला लेखऐप पर पढ़ें