साड़ी के साथ फैंसी ब्लाउज बनवाना है तो आप यहां दिए कुछ डिजाइन्स को ट्राई कर सकते हैं। ये डिजाइन फैंसी हैं और साड़ी के साथ मॉर्डन लुक दे सकते हैं। देखिए 9 गजब के ब्लाउज डिजाइन्स-
ब्लाउज के साथ सुंदर और फैंसी ब्लाउज डिजाइन बनवाना है तो आप इस तरह के पैटर्न को चुनें। अगर आपको बैकलेस ब्लाउज डिजाइन पसंद नहीं है तो इस पैटर्न को ट्राई करें। Photo Credit: creative_mind_1_
सिंपल साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को चुनें। ये सिंपल पैटर्न आपको साड़ी में क्लासी लुक दे सकता है। Photo Credit: creative_mind_1_
गर्मी के लिए कट स्लीव्स ब्लाउज सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल होते हैं। कट स्लीव्स को फैंसी बनाने के लिए इस तरह बैक पर फ्रिल डिजाइन लगवाएं। Photo Credit: creative_mind_1_
ब्लाउज के लिए सुंदर बैक डिजाइन खोज रही हैं तो ये पैटर्न आपको पसंद आएगा। ये तिकोना डिजाइन यूनीक है और लेटेस्ट है। Photo Credit: creative_mind_1_
बीड्स बटन और डोरी को मिलाकर डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो इस पैटर्न को चुनें। इस तरह के पैटर्न में पैडेड डिजाइन बनवाएं। Photo Credit: designerprettyblouses
नेट या फिर ऑर्गेंजा की साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज डिजाइन बनवाया जा सकता है। ये यूनीक डिजाइन साड़ी के साथ काफी अच्छा लगता है। Photo Credit: studiosol_in
पतली साड़ी के साथ इस तरह का स्टाइलिश बैक डिजाइन काफी अच्छा लगता है। गर्लिश लुक के लिए इस तरह के ब्लाउज को बनवाएं। Photo Credit: dresses_exports
कॉटन या ऑर्गंजा की साड़ी को समर सीजन में पहन रही हैं तो साथ में इस तरह के ब्लाउज को बनवाएं। इसमें स्लीव्स पर फ्रिल डिजाइन और बैक में सुंदर डोरी लगी है। Photo Credit: dresses_exports
स्लीवलेस डिजाइन के साथ बैक पर हाफ सर्कल डिजाइन बनवाएं और कमर पर डोरी लगवाएं। Photo Credit: dresses_exports