Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलये 8+ ब्लाउज डिजाइन साड़ी लुक को बना देंगे खास, जरूर करें ट्राई

ये 8+ ब्लाउज डिजाइन साड़ी लुक को बना देंगे खास, जरूर करें ट्राई

एथनिक वियर में महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर साड़ी के साथ ब्लाउज अच्छे डिजाइन का नहीं होगा तो लुक खास नहीं दिखेगा। साड़ी में खास लुक के लिए यहां दिए ब्लाउज डिजाइन को ट्राई करें।

Avantika JainSat, 26 April 2025 05:20 PM
1/10

सुंदर ब्लाउज डिजाइन

साड़ी के साथ फैंसी ब्लाउज बनवाना है तो आप यहां दिए कुछ डिजाइन्स को ट्राई कर सकते हैं। ये डिजाइन फैंसी हैं और साड़ी के साथ मॉर्डन लुक दे सकते हैं। देखिए 9 गजब के ब्लाउज डिजाइन्स-

2/10

फैंसी ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज के साथ सुंदर और फैंसी ब्लाउज डिजाइन बनवाना है तो आप इस तरह के पैटर्न को चुनें। अगर आपको बैकलेस ब्लाउज डिजाइन पसंद नहीं है तो इस पैटर्न को ट्राई करें। Photo Credit: creative_mind_1_

3/10

डोरी ब्लाउज डिजाइन

सिंपल साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को चुनें। ये सिंपल पैटर्न आपको साड़ी में क्लासी लुक दे सकता है। Photo Credit: creative_mind_1_

4/10

ब्यूटीफुल फ्रिल डिजाइन

गर्मी के लिए कट स्लीव्स ब्लाउज सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल होते हैं। कट स्लीव्स को फैंसी बनाने के लिए इस तरह बैक पर फ्रिल डिजाइन लगवाएं। Photo Credit: creative_mind_1_

5/10

तिकोना ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज के लिए सुंदर बैक डिजाइन खोज रही हैं तो ये पैटर्न आपको पसंद आएगा। ये तिकोना डिजाइन यूनीक है और लेटेस्ट है। Photo Credit: creative_mind_1_

6/10

डोरी और बटन डिजाइन

बीड्स बटन और डोरी को मिलाकर डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो इस पैटर्न को चुनें। इस तरह के पैटर्न में पैडेड डिजाइन बनवाएं। Photo Credit: designerprettyblouses

7/10

यूनीक बैक डिजाइन

नेट या फिर ऑर्गेंजा की साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज डिजाइन बनवाया जा सकता है। ये यूनीक डिजाइन साड़ी के साथ काफी अच्छा लगता है। Photo Credit: studiosol_in

8/10

स्टाइलिश बैकलेस डिजाइन

पतली साड़ी के साथ इस तरह का स्टाइलिश बैक डिजाइन काफी अच्छा लगता है। गर्लिश लुक के लिए इस तरह के ब्लाउज को बनवाएं। Photo Credit: dresses_exports

9/10

ब्यूटीफुल डोरी डिजाइन

कॉटन या ऑर्गंजा की साड़ी को समर सीजन में पहन रही हैं तो साथ में इस तरह के ब्लाउज को बनवाएं। इसमें स्लीव्स पर फ्रिल डिजाइन और बैक में सुंदर डोरी लगी है। Photo Credit: dresses_exports

10/10

हाफ सर्कल डिजाइन और डोरी

स्लीवलेस डिजाइन के साथ बैक पर हाफ सर्कल डिजाइन बनवाएं और कमर पर डोरी लगवाएं। Photo Credit: dresses_exports